कभी विराट कोहली के साथ मिलकर वर्ल्ड कप जीतने वाले दो खिलाड़ी भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में अंपायरिंग की भूमिका निभा रहे हैं. कोहली की कप्तानी में 2008 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्य रहे तन्मय श्रीवास्तव और अजितेश अर्गल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज में फील्ड अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं.
कौन हैं तन्मय श्रीवास्तव?
जहां एक तरफ कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनके पूर्व टीममेट्स कानपुर में ए टीम की सीरीज में अंपायरिंग कर रहे हैं. तन्मय श्रीवास्तव ने आईपीएल के पिछले सीजन में भी अंपायरिंग की थी और उसके पहले उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ टैलेंट स्काउट (प्रतिभा खोज और पहचान करने वाले) के रूप में भी काम किया था.
तन्मय और अजितेश ने कब पास की थी अंपायरिंग परीक्षा?
दोनों ने 2023 में बीसीसीआई अंपायरिंग परीक्षा पास की थी और वे इससे पहले ही रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अंपायरिंग कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ए सीरज अब तक उनका सबसे बड़ा असाइनमेंट है.
अजितेश ने कितने फर्स्ट क्लास मैच खेले?
अर्गल की बात करें तो बतौर खिलाड़ी उनका करियर कुछ ज्यादा लंबा नहीं चला. वह फर्स्ट क्लास के सिर्फ 10 मैच ही खेल सके. तन्मय श्रीवास्तव लगभग 10 साल तक उत्तर प्रदेश की मजबूत टीम के सदस्य रहे और 90 फर्स्ट क्लास मैच खेले. हालांकि वह कभी भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए.