Team India Announced : ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारत के चयनकर्ता अजीत अगरकर ने वनडे टीम का कप्तान शुभमन गिल को चुना. इसके साथ ही रोहित शर्मा के टीम इंडिया से कप्तानी का युग समाप्त हो गया. शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी के युग का आरंभ इंग्लैंड से हुआ तो अब वनडे कप्तानी का आरंभ ऑस्ट्रेलियाई दौरे से होगा. रोहित शर्मा ओर विराट कोहली अब भारत के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल की वनडे कप्तानी में साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलते नजर आएंगे.
भारत की वनडे टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल ?
भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल.
रोहित शर्मा ने अपनी वनडे कप्तानी मे क्या-क्या जिताया ?
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 56 वनडे इंटरनेशनल में कप्तानी और 42 में जीत दर्ज की. उनकी कप्तानी में भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की जीत और 2018 और 2023 में दो एशिया कप खिताब शामिल हैं.