BCCI central contract list 2025-26: भारत ने बीते दिनों दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम की. इस जीत के बावजूद टीम इंडिया के कोच की छुट्टी हो सकती है. दरअसल टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर सकती है. सपोर्ट स्टाफ में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं. इसके लिए बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया 29 मार्च को गुवहाटी में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से मीटिंग कर सकते हैं. मीटिंग के बाद सपोर्ट स्टाफ को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है.
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने स्पोर्ट्सतक को बताया-
जल्द ही कुछ दिनों में मेंस टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की घोषणा की जाएगी. सभी स्टैकहोल्डर्स के साथ मीटिंग कर रहे हैं.
सूत्र ने कहा कि सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट को फाइनल करने के लिए कुछ फैसले लेने की जरूरत है. इसीलिए सभी हितधारकों को गुवाहाटी में इकट्टा होने के लिए कहा गया है. सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के साथ ही सपोर्ट स्टाफ में बदलाव की भी चर्चा होगी. सूत्र का कहना है कि सपोर्ट स्टाफ में से कुछ दिग्गजों की छुट्टी हो सकती है.
टीम इंडिया का स्टाफ
टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में हेड कोच गौतम गंभीर, बॉलिंग कोच मोर्ने मॉर्केल, फील्डिंग कोच टी दिलीप सहयोगी कोच रेयान टेन डोशेट और अभिषेक नायर, ट्रेनिंग असिस्टेंट राघवेंद्र, दयानंद गरानी, फिजियो कमलेश जैन समेत करीब 20 लोग हैं. गंभीर, मॉर्केल, रेयान टेन और नायर को टीम से जुड़े हुए अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है. इसके बाद इसमें बदलाव हो सकता है.