टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम लीक पर भड़के हरभजन सिंह, कहा - अगर सरफराज खान ने ऐसा किया तो कोच...

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम लीक पर भड़के हरभजन सिंह, कहा - अगर सरफराज खान ने ऐसा किया तो कोच...
गौतम गंभीर और हरभजन सिंह

Story Highlights:

Team India Dressing Room Leak : ड्रेसिंग रूम विवाद पर बोले हरभजन सिंह

Team India Dressing Room Leak : गौतम गंभीर को दी सलाह

Team India Dressing Room Leak : युवा खिलाड़ियों को समझाए कोच

Team India Dressing Room Leak : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के बल्लेबाज जहां टिक कर नहीं खेल सके. वहीं गेदबाजी में जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. भारत को पर्थ टेस्ट मैच जीतने के बाद मेलबर्न के मैदान में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में दूसरी बार हार मिली तो टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर खुद पर काबू नहीं रख सके और ड्रेसिंग रूम में उनका गुस्सा बाहर आ गया. इस बात की जानकारी जब मीडिया के सामने आई तो गंभीर काफी निराश हुए और उन्होंने कहा था कि कोच व कप्तान के बीच की बात ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं जानी चाहिए. 


हरभजन सिंह ने गंभीर को दी नसीहत 


मेलबर्न टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की घटना जब मीडिया रिपोर्ट के जरिए लीक हुई तो चारों तरफ हलचल मच गई थी. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज हार के बाद लौटी तो हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट फिर से सामने आई कि इसको लीक करवाने में सरफराज खान का हाथ था. जिस पर भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह भड़क उठे और उन्होंने अब गंभीर को सुनाते हुए बड़ा बयान दिया है. 


हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 

पिछले कुछ दिनों में टीम इंडिया में काफी कुछ घटित हुआ है. ऑस्ट्रेलिया दौरे हो या उसके बाद...मैदान में जीत और हार होती रहती है. लेकिन हर एक दिन ड्रेसिंग रूम से नई कहानियां नहीं आनी चाहिए. मैंने सुना है कि गंभीर ने कहा है कि ड्रेसिंग रूम की बात सरफराज खान ने लीक की है.  अगर गंभीर ने ऐसा कहा है तो कोच साहब को ऐसा नहीं करना चाहिए. अगर सरफराज खान ने ऐसा किया होता तो आप उनसे ऑस्ट्रेलिया में ही बात कर सकते थे. वो एक युवा खिलाड़ी है और उसे समझाना होगा.

हरभजन सिंह ने आगे कहा, 

सीनियर खिलाड़ी होने के नाते युवा खिलाड़ियों को समझाना और सिखाना हमारा काम है. अगर सरफराज ने ऐसा किया है तो वास्तव में गलत है. ड्रेसिंग रूम की चीज बाहर नहीं आनी चाहिए. गंभीर अभी इस काम में नए हैं  और उनको भी समय देना चाहिए. इसके अलावा खिलाड़ियों को भी सिस्टम के साथ तालमेल बिठाने में समय लगता है. 

ये भी पढ़ें :-