भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया को 1-3 से हार झेलनी पड़ी. इस दौरान सीरीज के चौथे मेलबर्न टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया को हार मिली थी तो उनके कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में कप्तान सहित सभी खिलाड़ियों को जमकर सुनाया था. जिस पर अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के मैनजेर रहने वाले जयदेव शाह ने आज तक से बातचीत में बड़ा खुलासा किया.
टीम इंडिया का क्या था ड्रेसिंग रूम विवाद ?
दरअसल, मेलबर्न टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से कहा था कि अब जाग जाओ. अगर मैं कुछ नहीं कह रहा हूं तो ग्रांटेड मत लो. गंभीर की ये बात जब मीडिया के सामने आई तो वह काफी नाराज भी थे और उन्होंने कहा था कि ड्रेसिंग रूम की बात मीडिया के जरिये बाहर नहीं आनी चाहिए. इसके बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम विवाद ने काफी तूल पकड़ा था और अब टीम के मैनेजर ने बड़ा बयान दिया.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के मैनेजर की भूमिका सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जयदेव शाह निभा रहे थे. उन्होंने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम विवाद को लेकर कहा,
कोच और कप्तान के बीच सबकुछ सही है,जब टीम सही नहीं कर रही होती है तब ऐसी बाते ज़्यादा होती है.
टीम इंडिया की बात करें तो ड्रेसिंग रूम विवाद के बाद होने वाले सिडनी टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेले थे और उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. रोहित शर्मा ने इसके पीछे का कारण खुद की फॉर्म नहीं होना बताया था. जबकि सोशल मीडिया के गलियारे में रोहित और गंभीर के बीच अनबन जैसी बातें फैलनी लगी थी. लेकिन रोहित शर्मा ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया का ऐलान करने के साथ गंभीर के साथ रिश्ते पर भी सफाई देते हुए कहा था कि हम दोनों को एक-दूसरे पर काफी भरोसा है.
ये भी पढ़ें :-