ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले संजय मांजरेकर ने चुना टीम इंडिया का Squad, जानिए किन खिलाड़ियों को दिया मौका?

ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले संजय मांजरेकर ने चुना टीम इंडिया का Squad, जानिए किन खिलाड़ियों को दिया मौका?
Rishabh Pant in frame

Story Highlights:

Team India Squad : टीम इंडिया का जल्द होगा ऐलान

Team India Squad : ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह बाहर

Team India Squad : संजय मांजरेकर ने चुनी टीम इंडिया

Team India Squad : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-3 से हार के बाद अब टीम इंडिया वापस लौट चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 और उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. जबकि  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया चुनने की अंतिम तारीख 12 जनवरी रखी गई है. जिससे पहले संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया चुनी और ऋषभ पंत व जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को बाहर रखा. 


कबसे होगा वनडे सीरीज का आगाज ?


इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की बात करें तो 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. जबकि इसके बाद छह से 12 फरवरी तक तीन मैचों की वनडे सीरीज होनी है. ऐसे में वनडे टीम इंडिया का चुनाव करते हुए संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 

क्या हम ध्रुव जुरेल को नहीं चुन सकते? वह टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और अग्गर टॉप ऑर्डर धाराशाई होता है तो हमें कोई ऐसा चाहिए, जो पांचवें नम्बर पर आकर पारी संभाल सके. मैं बस ऑप्शन बनाने की कोशिश कर रहा था. मगर राहुल मेरे लिए पहले विकल्प होंगे. मुझे संजू सैमसन पर विश्वास है लेकिन वह निचले क्रम में फिट नहीं बैठते हैं. अगर भारत को अंतिम 10 ओवर के लिए बड़ा हिटर चाहिए तो फिर मैं ऋषभ पंत के साथ जाना चाहूंगा.


वहीं मांजरेकर ने सूर्यकुमार यादव को वनडे से दूर रखते हुए कहा, 

सरफराज खान भी एक आइडियल वनडे बल्लेबाज है और सुर्य्क्यमार यादव को बाहर रखना चाहूंगा. वह के आइडियल टी20 बैटर हैं. नंबर चार पर श्रेयस अय्यर बने रहेंगे. हां तिलक वर्मा जैसा खिलाड़ी अगर नंबर-5 पर आता है तो कोई समस्या नहीं है. 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संजय मांजरेकर की भारतीय टीम (Team India Squad) : शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

रिजर्व खिलाड़ी :- रवीन्द्र जडेजा, सरफराज खान, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल.