टीम इंडिया वनडे और टी20 सीरीज के लिए सितंबर में करेगी बांग्लादेश का दौरा! पूरा शेड्यूल आया सामने

टीम इंडिया वनडे और टी20 सीरीज के लिए सितंबर में करेगी बांग्लादेश का दौरा! पूरा शेड्यूल आया सामने
भारतीय टीम को पिछले साल ही बांग्लादेश का दौरा करना था (pc: getty)

Story Highlights:

भारतीय टीम को पहले अगस्त 2025 में बांग्लादेश का दौरा करना था.

पिछले साल भारत के दौरे को एक साल के लिए टाल दिया गया था.

India vs Bangladesh: साल 2025 में एक साल के लिए टाले गए भारत के बांग्लादेश दौरे का रिशेड्यूल कार्यक्रम सामने आ गया है. भारतीय टीम सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम अगस्त-सितंबर 2026 में व्हाइट-बॉल सीरीज़ के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सीजन के लिए अपने बिजी घरेलू इंटरनेशनल कैलेंडर का ऐलान करते हुए रीशेड्यूल तारीखों की पुष्टि की है. बांग्लादेश तीन वनडे और तीन T20I मैचों के लिए भारत की मेजबानी करेगा, जिसमें भारतीय टीम 28 अगस्त को आएगी.

बांग्लादेश के घरेलू शेड्यूल का हिस्सा

क्रिकबज के अनुसार BCB क्रिकेट ऑपरेशंस के इंचार्ज शहरयार नफीस ने कहा कि बांग्लादेश और भारत के बीच जो सीरीज पहले टाल दी गई थी, उसे रीशेड्यूल कर दिया गया है. भारत सीरीज 2026 के लिए बांग्लादेश के घरेलू शेड्यूल का हिस्सा है, जिसमें पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में द्विपक्षीय मुकाबले शामिल हैं.

T20 वर्ल्ड कप के बाद घरेलू सीजन शुरू

BCB ने एक बयान में कहा कि कन्फर्म शेड्यूल बांग्लादेश में इंटरनेशनल क्रिकेट से भरे सीजन को पक्का करता है, जिससे देश भर के समर्थकों को घर पर टॉप-लेवल क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा, जबकि मैच वेन्यू की डिटेल्स सही समय पर बताई जाएंगी. बांग्लादेश का घरेलू सीजन मार्च में पुरुषों के T20 वर्ल्ड कप के बाद शुरू होगा, जिसमें पाकिस्तान 12 से 16 मार्च तक तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए दौरा करेगा. पाकिस्तान मई में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के हिस्से के तौर पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वापस आएगा, जो 8-12 मई और 16-20 मई को होने वाली है.

ये टीमें भी करेगी बांग्लादेश का दौरा