हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में अपनी उम्मीदों को बचाए रखा है. अपने ओपनिंग मैच न्यूजीलैंड के हाथों 52 रन से गंवाने के बाद मुश्किल में पड़ी भारतीय महिला टीम ने ग्रुप ए में अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम को पहला पॉइंट भी मिला, जबकि पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर पहले ही अपना खाता खोल लिया था.
भारत के अब ग्रुप स्टेज के दो मैच बचे हैं, ऐसे में टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को मजबूत करने के लिए हर हाल में दोनों मैच जीतने होंगे. हर ग्रुप से सिर्फ टॉप दो टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंचेगी और भारतीय टीम अब ग्रुप स्टेज में ज्यादा से ज्यादा छह अंक तक पहुंच सकती है. ऐसे में हरमनप्रीत की सेना की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान नहीं है.
- भारतीय टीम दो मैचों में एक हार और एक जीत के साथ अपने ग्रुप में चौको नंबर पर है. टीम का नेट रन रेट -1.217 है. जबकि पाकिस्तान के भी बराबर ही अंक है, मगर बेहतर नेट रनरेट के दम पर वो भारतीय टीम से एक पायदान ऊपर तीसरे नंबर पर है. पाकिस्तान का नेट रनरेट 0.555 है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम अपना पहला मैच जीतकर टॉप पर है. उसका नेट रनरेट 2.900 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम भी एक मैच में जीत हासिल करके 1.908 रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है. ऐसे में भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे हुए दोनों मैच जीतना ही काफी नहीं है. बल्कि नेट रनरेट में सुधार के साथ दूसरी टीमों के रिजल्ट भी अपने पक्ष में आने की दुआ करनी होगी.
- यदि न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है, तो भारत के लिए छह अंक काफी होंगे, बशर्ते पाकिस्तान अपने बचे हुए मैचों में से केवल एक ही जीते. यदि पाकिस्तान और भारत की टीम अपने बाकी बचे मैचों में से प्रत्येक में जीत हासिल कर लेती हैं और दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है, तो तीन टीमों के बराबर छह अंक हो जाएंगे. ऐसे में ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला नेट रन रेट के आधार पर किया जाएगा.
- यदि भारत श्रीलंका को हराने के बाद अपने आखिरी ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार जाता है तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें दूसरे नतीजों पर निर्भर होंगी. ऐसे में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों से हारना होगा या फिर ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना होगा. उस स्थिति में तीन टीमें चार अंकों पर बराबर होंगी और फिर नेट रनरेट के आधार पर दूसरी टीम का फैसला किया जाएगा.