नई दिल्ली। क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज का सपना होता है कि वो अपने करियर में एक न एक बार जरूर हैट्रिक ले. ऐसे में वो गेंदबाज तब और स्पेशल हो जाता है जब वो अपने मन चाहे बल्लेबाजों को आउट कर इस हैट्रिक को पूरा करे. खैर अब तक तो ऐसा नहीं हो पाया है और न ही किसी क्रिकेटर ने ये बात कही है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अपनी गेंदों से कहर बरपाने वाले गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अब बड़ा खुलासा किया है. अफरीदी ने उन तीन भारतीय बल्लेबाजों का नाम लिया है जिन्हें वो आउट कर अपनी ड्रीम हैट्रिक को पूरा करना चाहते हैं.
विराट, राहुल और रोहित को कर चुके हैं आउट
पिछले साल अक्टूबर में अफरीदी ने वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय बैटिंग लाइनअप को उस वक्त हिला कर रख दिया जब उन्होंने केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट किया था. अफरीदी के इस दमदार स्पेल की बदौलत पाकिस्तान ने ये मैच 10 विकेट से अपने नाम किया था. अफरीदी ने 21 टेस्ट, 28 वनडे और 39 टी20 मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 86 विकेट टेस्ट. 53 वनडे और 45 टी20 में लिए हैं.