वर्ल्ड कप में बरपाया था गेंद से कहर, अब कहा- इन 3 भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर पूरी करना चाहता हूं अपनी ड्रीम हैट्रिक

वर्ल्ड कप में बरपाया था गेंद से कहर, अब कहा- इन 3 भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर पूरी करना चाहता हूं अपनी ड्रीम हैट्रिक

नई दिल्ली। क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज का सपना होता है कि वो अपने करियर में एक न एक बार जरूर हैट्रिक ले. ऐसे में वो गेंदबाज तब और स्पेशल हो जाता है जब वो अपने मन चाहे बल्लेबाजों को आउट कर इस हैट्रिक को पूरा करे. खैर अब तक तो ऐसा नहीं हो पाया है और न ही किसी क्रिकेटर ने ये बात कही है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अपनी गेंदों से कहर बरपाने वाले गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अब बड़ा खुलासा किया है. अफरीदी ने उन तीन भारतीय बल्लेबाजों का नाम लिया है जिन्हें वो आउट कर अपनी ड्रीम हैट्रिक को पूरा करना चाहते हैं.


करना चाहता हूं ड्रीम हैट्रिक को पूरा
शाहीन अफरीदी ने एक इंटरव्यू में खुलासा कर कहा कि, जिन तीन भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर वो अपनी ड्रीम हैट्रिक पूरी करना चाहते हैं उसमें रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली का नाम शामिल है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले अफरीदी ने कहा कि, साल 2021 उनके लिए ऐतिहासिक साल रहा था. मैंने टेस्ट में पांच विकेट समेत कई अच्छे प्रदर्शन किए लेकिन मेरा सबसे यादगार प्रदर्शन भारत के खिलाफ हमारी जीत के दौरान रहा. यह एक ऐतिहासिक मैच था और भारत के साथ बड़े मैच दर्शकों को आकर्षित करते हैं. 2021 में भारत के खिलाफ प्रदर्शन करना मेरे लिए एक आकर्षण था. यह मेरे लिए एक महान साल था और उम्मीद है कि मैं 2022 में भी अच्छा प्रदर्शन करूंगा. 


विराट, राहुल और रोहित को कर चुके हैं आउट
पिछले साल अक्टूबर में अफरीदी ने वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय बैटिंग लाइनअप को उस वक्त हिला कर रख दिया जब उन्होंने केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट किया था. अफरीदी के इस दमदार स्पेल की बदौलत पाकिस्तान ने ये मैच 10 विकेट से अपने नाम किया था. अफरीदी ने 21 टेस्ट, 28 वनडे और 39 टी20 मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 86 विकेट टेस्ट. 53 वनडे और 45 टी20 में लिए हैं.