नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) के मुख्य कोच के रूप में अपना पद छोड़ने के महीनों बाद, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर (Lance Klusener) अपने बल्लेबाजी कोच के रूप में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम में फिर से शामिल हो गए हैं. 50 वर्षीय क्लूजनर की नियुक्ति की पुष्टि जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) बोर्ड ने सोमवार शाम अपनी बैठक के दौरान की. क्लूजनर जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट मत्सिकनेरी की जगह लेंगे, जो अब सहायक कोच का पद संभालेंगे. जबकि भारत के लालचंद राजपूत राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में प्रभारी बने रहेंगे. क्लूजनर ने पहले 2016 और 2018 के बीच जिम्बाब्वे के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया था. क्लूजनर ने पिछले साल नवंबर में अफगानिस्तान के मुख्य कोच के रूप में अपनी नौकरी छोड़ दी थी, यह घोषणा करते हुए कि वह 2021 के बाद कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने की मांग नहीं करेंगे.
1999 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाया था धमाल
लांस क्लूजनर एक ऐसे ऑलराउंडर हैं जिन्होंने 1999 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था. क्लूजनर इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने 140.50 की एवरेज के साथ 281 रन बनाए थे, वहीं 20.58 की एवरेज के साथ कुल 17 विकेट लिए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन आज भी कोई भुला नहीं सकता. गेंद के साथ भले ही क्लूजनर ने कमाल न किया हो लेकिन बल्ले के साथ इस मैच में अपनी टीम को फाइनल की दहलीज तक पहुंचा दिया था. मैच में 6 गेंदों में 9 रनों की जरूरत थी और क्लूजनर ने डेमियन फ्लेमिंग की गेंद पर लगातार दो चौके जड़कर पूरा मैच ही पलट दिया. तीसरे गेंद फ्लेमिंग ने डॉट करवा दी लेकिन चौथी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी को न थी. क्लूजनर के साथ बल्लेबाजी कर रहे एलैन डोनाल्ड यहां रन आउट हो गए और दोनों टीमों के बीच मैच टाई हो गया. क्लूजनर ने इस मैच में 16 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन की नाबाद पारी खेली थी.
नई जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं
क्लूजर ने नई जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा कि, टीम के साथ दो साल बिताने के बाद, मैं अपने साथ कुछ यादगार पल ले जा रहा हूं. अब जब मैं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और इसकी क्रिकेट संरचना से दूर जा रहा हूं तो मैं अपने कोचिंग करियर में अगले चरण और अवसरों के लिए पूरी तरह तैयार हूं. बता दें कि, जिम्बाब्वे क्रिकेट भी पुरुषों की राष्ट्रीय टीम के लिए एक गेंदबाजी कोच और एक फिटनेस ट्रेनर की नियुक्ति को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है. इस बीच, क्रेग एर्विन को ODI और T20I के लिए जिम्बाब्वे का कप्तान बनाया गया है. जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि, एर्विन को फुल टाइम कप्तान के रूप में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और श्रीलंका के सीमित ओवरों के दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है."