The Hundred Draft: आखिर क्‍यों सभी 50 पाकिस्‍तानी क्रिकेटर रहे खाली हाथ? किसी भी टीम ने नहीं दिखाई दिलचस्‍पी

The Hundred Draft: आखिर क्‍यों सभी 50 पाकिस्‍तानी क्रिकेटर रहे खाली हाथ? किसी भी टीम ने नहीं दिखाई दिलचस्‍पी
पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स

Highlights:

द हंड्रेड में पाकिस्‍तानी क्रिकेटरों को नहीं मिली डील.

50 पाकिस्‍तानी क्रिकेटरों ने किया था रजिस्‍ट्रेशन.

द हंड्रेड 2025 ड्राफ्ट में सभी पाकिस्‍तानी क्रिकेट खाली हाथ रहे. 2021 में लीग की शुरुआत के बाद ऐसा पहली बार है, जब किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को डील नहीं मिली. 13 मार्च को हुए ड्राफ्ट के लिए पांच महिलाओं सहित कुल 50 पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने अपना रजिस्‍ट्रेशन कराया था, फिर भी किसी को नहीं चुना गया.

इंग्लैंड की इस लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बाहर रखे जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं, खासतौर पर आठ में से चार फ्रेंचाइज में  भारतीय मालिकों के हिस्सेदारी हासिल करने के बाद. इसके अलावा सीमित ओवर के फॉर्मेट में खराब फॉर्म भी पाकिस्तानी क्रिकेटरों के ना खरीदे जाने की भी वजह है.

दरअसल साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग से भी बाहर हैं और आईपीएल फ्रैंचाइज के मालिकाना हक‍ वाली टी20 लीग में उनकी भागीदारी बहुत कम रही है.SA20 के तीन सीजन में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नजर नहीं आया. इस लीग की सभी टीमों का स्वामित्व आईपीएल फ्रेंचाइज मालिकों के पास है. 

कप्‍तान को भी नहीं मिली डील

अब हंड्रेड 2025 के लिए  पाकिस्तान के किसी भी बड़े नाम को नहीं चुना गया. यहां तक ​​कि आक्राम बल्‍लेबाज सईम अयूब को भी टीम में जगह नहीं मिली. ऑलराउंडर शादाब खान औरर तेज गेंदबाज शीर्ष वर्ग में थे. जिसमें कीमत 120000 पाउंड थी जबकि अयूब 78500 पाउंड वाले वर्ग में था .पाकिस्तान के नए टी20 कप्तान सलमान अली आगा भी ड्राफ्ट का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें नहीं खरीदा गया. 

पिछले साल खेले थे ये पाकिस्‍तानी खिलाड़ी


पिछले साल कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने द हंड्रेड में हिस्सा लिया था, जिसमें नसीम शाह (बर्मिंघम फीनिक्स), मोहम्मद आमिर (ओवल इनविंसिबल्स), हारिस रऊफ (वेल्श फायर) और उसामा मीर (मैनचेस्टर ओरिजिनल्स) शामिल थे. कुल मिलाकर शादाब खान और इहसानुल्लाह सहित छह पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने 2023 सीजन में भाग लिया. इस समय चार आईपीएल टीमों मुंबई इंडियंस ( ओवल इंविंसिबल्स), लखनऊ सुपर जाइंट्स (मैनचेस्टर ओरिजिनल्स).

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा इंग्‍लैंड दौरे पर भी क्‍या टीम इंडिया के बने रहेंगे कप्‍तान? चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय दिग्‍गज पर आई बड़ी अपडेट

होली के दिन आई बेहद बुरी खबर, सदमे में क्रिकेट जगत, स्टार क्रिकेटर की दो साल की बेटी की मौत

'मुझे धमकियां मिली थीं और कहा गया था कि भारत मत आना', चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए धमाका करने वाले स्टार क्रिकेटर का चौंकाने वाला खुलासा