भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रुमेली धर ने बुधवार (22 जून) को खेल के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की. दाएं हाथ की बल्लेबाज और तेज गेंदबाज रुमेली ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैसले की घोषणा की. उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, ‘पश्चिम बंगाल के श्यामनगर से शुरू हुआ क्रिकेट का मेरा 23 साल का सफर अंतत: खत्म हो रहा है, मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करती हूं.’
रुमेली ने चार महिला टेस्ट में एक अर्धशतक की मदद से 236 रन बनाए. नई दिल्ली में 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाली 38 साल की रुमेली ने आठ टेस्ट विकेट चटकाए. उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था. रुमेली ने 78 महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 961 रन बनाने के अलावा 63 विकेट झटके. उन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ लिंकन में पदार्पण करने के बाद छह अर्धशतक जड़े. उन्होंने अपना अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2012 में खेला था.
बंगाल सहित अन्य घरेलू टीम की ओर से खेलने वाली रुमेली ने 18 टी20 मुकाबले भी खेले जिसमें उन्होंने 131 रन बनाने के अलावा 13 विकेट भी चटकाए. उन्होंने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण किया. रूमेली ने 2018 में 34 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20 टीम में वापसी की और उसी साल ब्रेबोर्न स्टेडियम में आस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ अपना अंतिम टी20 मैच खेला. रूमेली 2005 में दक्षिण अफ्रीका में महिला एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम की सदस्य भी थी. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 101 रन बनाए और तीन विकेट लिए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप मैच में उनका सबसे अच्छा खेल देखने को मिला था जिसमें उन्होंने नाबाद 42 रन की पारी खेली थी.