वेस्टइंडीज (West Indies) के ताबड़तोड़ हिटर बल्लेबाज और साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इंग्लैंड (England) के खिलाफ चार गेंदों पर चार छक्के मारकर अपनी टीम को चैंपियन बनाने वाले कार्लोस ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) ने जैसे ही मैदान में वापसी की उनकी कार चोरी हो गई. दरअसल, कार्लोस ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) चोट के चलते लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर थे और जब उन्होंने बर्मिंघम डिस्ट्रिक्ट प्रीमियर लीग (Birmingham District Premier League) में डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इस तरह गोल्डन डक का शिकार होने के बाद ब्रेथवेट ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उनकी कार भी चोरी हो गई है.
इंग्लैंड की बर्मिंघम डिस्ट्रिक्ट प्रीमियर लीग में ब्रेथवेट ने डेब्यू करने के बाद ट्विटर पर अपना दुःख जाहिर करते हुए कहा कि क्या खराब दिन था. छह महीने की चोट के बाद पहली बार किसी मैच में गेंदबाजी की. बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पहली गेंद पर आउट हो गया और ऊपर से मेरी कार भी चोरी हो गई. लेकिन क्या आप जानते हैं, आज सुबह उठा, सूरज चमक रहा है और धन्यवाद दे रहा हूं.
साल 2019 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले ब्रेथवेट