ऑस्‍ट्रेलिया समेत दो देशों से खेलने वाले दिग्‍गज विकेटकीपर को हार्ट अटैक, कोमा से बाहर निकला, लेकिन दिल में...

ऑस्‍ट्रेलिया समेत दो देशों से खेलने वाले दिग्‍गज विकेटकीपर को हार्ट अटैक, कोमा से बाहर निकला, लेकिन दिल में...

लंदन. ऑस्‍ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के अचानक हुए निधन ने समूचे खेल जगत को स्‍तब्‍ध कर दिया था. शेन वॉर्न की थाईलैंड में हार्ट अटैक से मौत हुई थी. इस बीच अब ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज रेयान कैंपबेल (Ryan Campbell) को भी दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ा है जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि हार्ट अटैक के बाद से ही कैंपबेल कोमा में चले गए थे, लेकिन अच्‍छी बात ये है कि अब वो कोमा से बाहर आ गए हैं. हालांकि उनके दिल में क्‍या खराबी है, इसे लेकर कई तरह की जांच अब भी की जा रही हैै. रेयान कैंपबेल ने ऑस्‍ट्रेलिया के अलावा हांगकांग से भी क्रिकेट खेला था.  

नीदरलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रेयान कैंपबेल अब कोमा से बाहर हैं, लेकिन दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अब भी यहां के एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है. शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद 50 वर्षीय कैंपबेल को आईसीयू में भर्ती कराया गया था. ब्रिटेन में अपने परिवार के साथ रह रहे कैंपबेल को सीने में दर्द और सांस लेने में कठिनाई महसूस हुई थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कैंपबेल के भाई मार्क के पर्थ रेडियो को दिए गए बयान के आधार पर कहा कि चिकित्सकों के अनुसार मस्तिष्क को किसी तरह की क्षति पहुंचने का कोई सबूत नहीं है.

ऑस्‍ट्रेलिया के लिए दो वनडे और हांगकांग के लिए दो वनडे-तीन टी20 खेले 
मार्क कैंपबेल ने आईसीसी के बयान में कहा, ‘रेयान कोमा से बाहर निकल आए हैं. अब चिकित्सक यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके दिल में क्या खराबी है.’ कैंपबेल नीदरलैंड की टीम के न्यूजीलैंड दौरे के बाद यूरोप लौट गए थे. उन्हें जनवरी 2017 में नीदरलैंड का कोच नियुक्त किया गया था. एक खिलाड़ी के रूप में उन्होंने ऑस्‍ट्रेलिया और हांगकांग दोनों का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप 2016 में हांगकांग का प्रतिनिधित्व किया था. वह 44 साल 30 दिन में इस प्रारूप में पदार्पण करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे. रेयान ने हांगकांग के लिए दो वनडे और तीन टी20 मैच खेले जबकि ऑस्‍ट्रेलिया के लिए दो वनडे मैचों में टीम का प्रतिनिधित्‍व किया.