हनुमा विहारी समेत ये 7 भारतीय क्रिकेटर्स ढाका प्रीमियर लीग में लेंगे हिस्सा, IPL में नहीं मिला कोई भी खरीदार

हनुमा विहारी समेत ये 7 भारतीय क्रिकेटर्स ढाका प्रीमियर लीग में लेंगे हिस्सा, IPL में नहीं मिला कोई भी खरीदार

टीम इंडिया के नंबर 3 बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ढाका प्रीमियर लीग (Dhaka Premier League) में खेलने के लिए तैयार हैं. अपने होम टाउन यानी की हैदराबाद में कुछ दिन समय बिताने के बाद विहारी डीपीएल खेलने के लिए रवाना होंगे. विहारी ने हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा को रिप्लेस किया था. विहारी के लिए टेस्ट सीरीज ठीक ठाक रही जहां उन्होंने 3 पारियों में 124 रन बनाए. इसमें उनके नाम मोहाली टेस्ट की एक पारी में अर्धशतक शामिल था.  विहारी के साथ एक और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अभिन्यु ईश्वरन का नाम शामिल हैं जो इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ईश्वरन ने हाल ही में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का दौरा किया था. वहीं वो रणजी ट्रॉफी में बंगाल की कमान संभालते हैं. विहारी के साथ ईश्वरन, जम्मू के स्पिनर परवेज रसूल, राजस्थान के ऑलराउंडर अशोक मेनारिया, तमिलनाडु के ऑलराउंडर बाबा अपराजित, चिराग जानी और गुरिंदर सिंह डीपीएल के 2022 एडिशन में शामिल होने के लिए तैयार हैं. टूर्नामेंट को अब बदलकर 50 ओवर फॉर्मेट का कर दिया गया है, इससे पहले ये 20 ओवरों का टूर्नामेंट था.

शुरुआती मैच मिस करेंगे विहारी

विहारी अपनी फ्रेंचाइजी के पहले तीन मैच मिस करेंगे. यहां शॉर्ट ब्रेक के कारण उनके साथ ऐसा होगा. अफगानिस्तान के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान यहां उन्हें रिप्लेस करेंगे जबकि इश्वरन प्राइम बैंक के लिए खेलेंगे. रसूल यहां शेख जमाल धनमोंदी का हिस्सा होंगे. मेनारिया खेलाघर की टीम में हैं जबकि जानी लेजेंड्स ऑफ रूपगंज के लिए खेलेंगे. 

बता दें कि सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही नहीं बल्कि DPL में पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज का भी नाम शामिल है. हफीज के साथ जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिंकदर राजा भी खेलेंगे. बांग्लादेश के ज्यादातर खिलाड़ी फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं जहां वो 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों के लिए गए हुए हैं. लीग की हर टीम में एक विदेशी खिलाड़ी शामिल होगा. टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट की तरह होगा जहां 11 टीमों का सामना एक दूसरे संग होगा. इसके बाद टॉप 6 टीमें यहां अगले स्टेज में जाएंगी जो सुपर लीग होगा. नॉकआउट्स में जाने से पहले इन 6 टीमों का सामना एक दूसरे संग होगा.