नई दिल्ली. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद इस प्रारूप से भी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले विराट टी20 कप्तानी भी छोड़ चुके थे जबकि वनडे कप्तानी से उन्हें हटा दिया गया था. सीमित ओवर प्रारूप में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी जा चुकी है लेकिन भारतीय टीम का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा, इसे लेकर बीसीसीआई ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. हालांकि इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़े जाने के मामले में बड़ा बयान दिया है.
रोहित और राहुल के ट्वीट पर भड़के
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने इस मामले में रोहित शर्मा और केएल राहुल के ट्वीट को लेकर सवाल खड़े किए हैं. रोहित ने ट्वीट किया था, हैरान हूं, लेकिन भारतीय कप्तान के तौर पर सफल कार्यकाल की बधाई. आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं. वहीं केएल राहुल ने इस बारे में लिखा, आप हर मायने में एक लीडर हैं. आपने जो भी किया है उसके लिए जितना शुक्रिया किया जाए कम होगा कप्तान. अब इसी बारे में राशिद लतीफ ने कहा है कि ये दोनों भारतीय तो विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने का ही इंतजार कर रहे थे.
खिलाडि़यों की प्रतिक्रियाएं समझ से परे
राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, कोहली एक वैश्विक स्टार हैं. आप किसे कप्तान बनाएंगे. रोहित शर्मा फिट नहीं हैं. वो कितने अनफिट हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो साउथ अफ्रीका के पूरे दौरे से बाहर रहे. केएल राहुल में क्षमता नहीं है. ऐसे में मुझे ये बात समझ में नहीं आती कि खिलाडि़यों ने कैसी प्रतिक्रियाएं दी हैं. राहुल, रोहित सभी ने इसे स्वीकार किया है. अगर आप उन्हें इतना ही अच्छा कप्तान मानते हैं तो उनका इस्तीफा स्वीकार कैसे कर सकते हैं. ये ऐसा ही था जैसे ये लोग विराट के कप्तानी छोड़ने का ही इंतजार कर रहे थे. जो हुआ वो कोहली, भारतीय क्रिकेट और सौरव गांगुली के लिए अच्छा नहीं हुआ.