नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश (Bangladesh) ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एल्बी मॉर्कल (Albie Morkel) को अपनी टीम का पॉवर हिटिंग कोच नियुक्त किया है. उनके कार्यकाल की शुरुआत साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ बांग्लादेश (Bangladesh vs South Africa) के 3 मैचों की वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से होगा. इस तरह मोर्केल दूसरे ऐसे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बने हैं जो बांग्लादेश के टीम मैनेजमेंट में कोचिंग का रोल निभाएंगे. दो सप्ताह पहले ही बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को भी टीम से जोड़ा था.
मोर्केल के आने से होगा फायदा
ऐसे में साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर एल्बी मोर्केल को टीम से जोड़ते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जलाल यूनुस ने क्रिकबज से कहा, "एल्बी मॉर्कल को काफी अनुभव है और हमें लगता है कि बांग्लादेशी बल्लेबाजों को एल्बी मॉर्कल के आने से फायदा होगा." गौरतलब है कि बांग्लादेश के टीम मैनेजमेंट में जेमी सिडंस को टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में जोड़ा जा चुका है और ऐसा पहली बार हुआ है जब बांग्लादेश ने टीम में पॉवर हिटिंग कोच के रूप में किसी सदस्य को अपने थिंक टैंक में जोड़ा है. इससे बांग्लादेश को इस साल अक्टूबर माह में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी फायदा होगा.