तीनों फॉर्मेट के आखिरी मैचों में ऐसा रहा मिताली राज का प्रदर्शन, कुल करियर रिकॉर्ड पर भी डालिए नजर

तीनों फॉर्मेट के आखिरी मैचों में ऐसा रहा मिताली राज का प्रदर्शन, कुल करियर रिकॉर्ड पर भी डालिए नजर

साल 1999 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Womens Cricket Team) की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. भारत की सबसे बड़ी महिला बल्लेबाज मिताली अपने करियर में काफी ऊंचाई तक पहुंची और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. दो दशक तक क्रिकेट खेलनी वाली इस बल्लेबाज के नाम महिला वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा यानी की 7805 रन हैं. मिताली पुरुष और महिला क्रिकेट में इकलौती ऐसी कप्तान हैं जिन्होंने 50 ओवर वर्ल्ड कप फाइनल में दो बार टीम इंडिया का नेतृत्व किया है. मिताली ने 16 साल की उम्र में अपने डेब्यू वनडे मुकाबले में ही 114 रन की पारी खेली थी. मिताली ने तीनों फॉर्मेट में कमाल किया है. ऐसे में चलिए जानते हैं तीनों फॉर्मेट के आखिरी मैच में मिताली का प्रदर्शन कैसा रहा था.

टेस्ट

मिताली ने 12 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 43.68 की एवरेज के साथ कुल 699 रन बनाए हैं. इस दौरान मिलाती के नाम 1 शतक और 4 अर्धशतक हैं. मिताली ने 14 जनवरी साल 2002 में टेस्ट में डेब्यू किया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था. वहीं मिताली ने आखिरी मैच 30 सितंबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. ये टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था लेकिन मिताली के प्रदर्शन की बात करें तो पहली पारी में मिताली सिर्फ 30 रन बनाकर रनआउट हो गईं थी. उन्होंने 5 चौके ज़ड़े थे और 86 गेंदों का सामना किया था. वहीं दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. टेस्ट में मिताली पहली ऐसी बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 214 रन बनाए थे. वहीं मिताली पहली ऐसी बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ा था.

वनडे

वनडे इंटरनेशनल में मिताली ने सबसे ज्यादा 232 मैच खेले हैं. मिताली ने वनडे की 211 पारियों में 50.68 की एवरेज के साथ कुल 7805 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 64 अर्धशतक अपने नाम किए हैं. मिताली ने इस फॉर्मेट में अपना सर्वाधिक स्कोर 125 नाबाद बनाए थे. मिताली ने इस फॉर्मेट में आयरलैंड के खिलाफ साल 1999 में डेब्यू किया था. वहीं 30 सितंबर को उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था. ये मैच टीम इंडिया 3 विकेट से हार गई थी. लेकिन मिताली का बल्ला जमकर बोला था. मिताली ने 84 गेंदों में 68 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 8 चौके जड़े थे. वनडे में सबसे लंबा करियर मिताली का ही है. मिताली ने 22 साल 274 दिन तक वनडे खेला. एक कप्तान के रूप में भी मिताली ने वनडे में सबसे ज्यादा 155 मैच खेले हैं. मिताली ने डेब्यू में अपना शतक जड़ा था.