'मैं सभी फॉर्मेट में खेलना चाहता हूं लेकिन...', तेज गेंदबाज आकाश दीप ने सेलेक्टर्स को भेजा मैसेज
साउथ जोन की कमान मोहम्मद अजहरुद्दीन के हाथों में होगी, जबकि उपकप्तान जगदीशन होंगे. तिलक वर्मा भारत की एशिया कप टीम का हिस्सा हैं. सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम 4 सितंबर को ही दुबई के लिए रवाना होगी, जहां 9 सितंबर से टूनामेंट शुरू होगा. भारतीय टीम यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को अपने अभियान का आगाज करेगी.
चोटिल हैं साई किशोर
वहीं साई किशोर चोटिल हैं. उनके दलीप ट्रॉफी शुरू होने से पहले फिट होने की उम्मीद की जा रही थी, मगर ऐसा नहीं हो पाया. साई किशोर को इस महीने की शुरुआत में चेन्नई के गुरु नानक कॉलेज मैदान पर फर्स्ट डिवीजन क्लब मैच के दौरान एम शाहरुख खान की गेंद को रोकने के दौरान हाथ में चोट लग गई थी. जिससे वह अभी तक नहीं उबर पाए हैं.
फाइनल का लाइव टेलीकास्ट
वहीं फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि बीसीसीआई दलीप ट्रॉफी के फाइनल का लाइव टेलीकास्ट करेगी. क्वार्टर फाइनल का सीधा प्रसारण ना होने के कारण सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करने के बाद बोर्ड ने फाइनल का सीधा प्रसारण करने का फैसला लिया दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 11 से 15 सितंबर तक सीओई स्थित बीसीसीआई के सीईजी ग्राउंड में खेला जाएगा.