आपके पसंदीदा स्पोर्टस प्लेटफॉर्म स्पोर्टस तक पर खेल की बातें भी होती हैं और ताबड़तोड़ खबरें भी. खेलों से जुड़े हर पहलू को सबसे तेज आप तक पहुंचाया भी जाता है. लेकिन जब स्पोर्टस तक परिवार के सदस्य खुद बैट और बॉल लेकर मैदान पर उतरे तो नजारा देखने लायक था. ये मजेदार मुकाबला हुआ स्पोर्टस तक की टीमों रेड और ब्लू के बीच. सीरीज का ये तीसरा मुकाबला था जो रेड टीम के धुरंधर विक्रांत गुप्ता और ब्लू टीम के दिग्गज निखिल नाज की सरपरस्ती में हुआ. इस मुकाबले में स्पोटर्स तक रेड ने स्पोर्टस तक ब्लू को 108 रन के भारी भरकम अंतर से मात देकर सीरीज में वापसी की. हालांकि टीम रेड अब भी 1-2 से पीछे है. स्पोर्टस तक रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में स्पोर्टस तक ब्लू की टीम 14.1 ओवर में 92 रनों पर सिमट गई. टीम रेड की जीत में ओपनर आकाश रावल के 48 गेंद पर 84 रन और जय जयसवाल के 42 गेंदों पर 52 रन की पारियों के अलावा सिद्धांत माहेश्वरी व गगन सेठी के तीन-तीन और विक्रांत गुप्ता के दो विकेटों का भी अहम योगदान रहा.
आकाश और जय ने दूसरे विकेट के लिए 145 रन की जबरदस्त साझेदारी की. इसके बाद जय ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें नीरज ने पवेलियन भेजा. जय ने 42 गेंदों पर 7 चौकों और एक छक्के से 52 रन बनाए. आखिरी ओवरों में गगन सेठी ने 17 गेंदों पर 18 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 रनों तक पहुंचाया.
सिद्धांत-गगन और विक्रांत छा गए
201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ब्लू महज 92 रनों पर ढेर हो गई. पिछले मैच में 99 रन की नाबाद पारी खेलने वाले टीम के ओपनर अभिजीत इस बार सिद्धांत की घातक इनस्विंग पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए और सिर्फ 5 रन ही बना सके. अगली ही गेंद पर शुभम पांडे गोल्डन डक का शिकार होकर चलते बने. इसके बाद विक्रांत गुप्ता और गगन सेठी की स्पिन जोड़ी ने कहर बरपाना शुरू किया. टीम का तीसरा विकेट निखिल नाज के रूप में गिरा जिन्हें विक्रांत ने 12 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. विक्रांत का दूसरा शिकार अरुण रावल रहे जो 2 रन बनाकर बोल्ड आउट हुए. 7 रन बनाकर खेल रहे नीरज को सिद्धांत ने विकेटकीपर आकाश के हाथों कैच कराया. वहीं, गगन सेठी ने पुष्पेश सौरव को 13 रन और राहुल रावत को 11 रनों पर एलबीडब्ल्यू आउट किया तो संजय गुलाटी को जय के हाथों कैच कराया. परवेज और शिवम ने एक-एक विकेट बांटकर टीम ब्लू की पारी का अंत किया.