फिन एलन और टिम सीफर्ट की ओपनिंग जोड़ी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को फिर रौंदकर पांच टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली. बारिश बाधित इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. बारिश के कारण दूसरा टी20 15-15 ओवर का खेला गया. पाकिस्तान ने कीवी टीम के सामने 136 रन का टार्गेट रखा था, जिसे मेजबान ने 11 गेंद पहले पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. जीत के हीरो टिम सीफर्ट रहे, जिन्होंने 22 गेंदों में 45 रन की आतिशी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए. उनके अलावा फिन एलन ने 16 गेंदों में 38 रन ठोके. एलन ने एक चौका और 5 छक्के लगाए.
शाहीन की तूफानी पारी
इसके बाद सलमान को शादाब खान का साथ मिला. दोनों के बीच 24 रन की पार्टनरशिप हुई. बेन सीयर्स ने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर आगा को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया. आगा 46 रन पर पवेलियन लौटे. शादाब ने इसके बाद अब्दुल समाद के साथ जोड़ी बनाई और पाकिस्तान के स्कोर को 110 रन तक पहुंचाया. 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर शादाब आउट हो गए. वह 26 रन ही बना पाए. शाहीन शाह अफरीदी ने 14 गेंदों में नॉटआउट 22 रन ठोककर 15 ओवर में पाकिस्तान के स्कोर को 135 रन तक पहुंचाया.
न्यूजीलैंड की तूफानी शुरुआत
जवाब में उतरी न्यूजीलैंड को सीफर्ट और एलन ने तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों के 4.4 ओवर में 66 रन की पार्टनरशिप करके जीत की नींव रख दी. दोनों के पवेलियन लौटने के बाद मार्क चैंपमैन ने एक रन, डैरेल मिचेल ने 14 रन, जेम्स नीशाम ने 5 रन, मिचेल हेय ने 16 गेंदों में नॉटआउट 21 रन और कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने नॉटआउट 5 रन का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें