इंटरनेशनल मैच में एक साथ खेलने उतरे पिता-पुत्र, रचा इतिहास, जानिए कौन हैं और कहां हुआ ऐसा

इंटरनेशनल मैच में एक साथ खेलने उतरे पिता-पुत्र, रचा इतिहास, जानिए कौन हैं और कहां हुआ ऐसा
Suhail Sattar Yahya Suhail

Story Highlights:

सत्तार और सुहैल को साथ में बैटिंग करने का मौका भी मिला.

इंटरनेशनल क्रिकेट में बाप-बेटे से पहले मां-बेटी साथ में खेल चुकी हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 नवंबर 2025 की तारीख इतिहास बना गई. इस दिन पिता और पुत्र की जोड़ी एक साथ इंटरनेशनल स्तर खेलने उतरी. तिमोर लेस्ते के सुहैल सत्तार और याहया सुहैल पिता-पुत्र की पहली जोड़ी है जो एक साथ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने उतरी. इन्होंने 6 नवंबर को बाली में इंडोनेशिया के खिलाफ मैच में यह करिश्मा किया. यह मैच तिमोर लेस्ते का भी पहला इंटरनेशनल मुकाबला रहा.

सत्तार ने इस मुकाबले में 15 गेंद में एक छक्के से 14 रन बनाए तो सुहैल एक रन बनाकर रन आउट हो गए. बाप-बेटे के बीच चौथे विकेट के लिए दो रन की साझेदारी हुई. म्यांमार के खिलाफ दूसरे मैच में यह जोड़ी खेली. इसमें सुहैल ने ओपनिंग की और वे दो रन बना पाए. सत्तार का खाता नहीं खुला. तीसरे मुकाबले में सुहैल ने ओपन करते हुए 39 गेंद में 10 रन बनाए. सत्तार छह रन बनाकर आउट हुए.

मांं-बेटी साथ में खेल चुकी हैं इंटरनेशनल क्रिकेट

 

तिमोर लेस्ते के लिए हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में आगाज अच्छा नहीं रहा. टीम को अपने पहले तीनों मैच में हार मिली. सत्तार की उम्र 50 साल है जबकि सुहैल 17 साल के हैं. हालांकि ओवरऑल परिजन और बच्चे के साथ में इंटरनेशनल मैच खेलने की यह पहली घटना नहीं है. साल 2025 में ही स्विट्जरलैंड की मेटी फर्नान्डिस और नैना मैटी साजू ने मां-बेटी की जोड़ी के रूप में इंटरनेशनल मैच खेला था. दोनों ने साथ में कुल छह टी20 मैच खेले.

घरेलू क्रिकेट और टी20 लीग्स में साथ खेल चुके हैं पिता-पुत्र

 

इंटरनेशनल क्रिकेट से इतर घरेलू और टी20 लीग्स में पिता-बेटे के साथ खेलने की घटनाएं हो चुकी हैं. वेस्ट इंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल बेटे टेगनारायण के साथ गयाना के लिए 11 फर्स्ट क्लास मैच खेले. मार्च 2014 में उन्होंने विंडवर्ड आईलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में बेटे की कप्तानी भी की थी.