TNPL Auction 2023 : तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले ये 5 खिलाड़ी, दो भाइयों की चमकी किस्मत

TNPL Auction 2023 : तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले ये 5 खिलाड़ी, दो भाइयों की चमकी किस्मत

भारतीय घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) साल दर साल काफी आकर्षक टी20 लीग बनती जा रही है. साल 2016 में जब इस लीग की शुरुआत हुई थी तब किसी ने नहीं सोचा होगा कि भारतीय क्रिकेट में इस लीग को इतना प्यार मिलेगा. यही कारण है कि इसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले आर. अश्विन और दिनेश कार्तिक जैसे स्टार खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आते रहते हैं. इसी टीएनपीएल लीग के 2023 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी लगाई गई. जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग में हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस से खेलने वाले साई सुदर्शन को आईपीएल से भी अधिक रकम मिली है. इस तरह टीएनपीएल के पांच सबसे महंगे खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं. जो इस लीग के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे. टीएनपीएल 2023 का सीजन 23 जून से 31 जुलाई 2022 तक खेला जाएगा. इसमें 8 टीमें भाग लेंगी तो कुल 32 मैच खेले जाएंगे.

तमिलनाडु प्रीमियर लीग की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 5 खिलाड़ी इस प्रकार हैं :-

साई सुदर्शन - 21.6 लाख - लाइका कोवई किंग्स


टीएनपीएल के 2023 के ऑक्शन में सबसे महंगे आईपीएल में हार्दिक पंड्या की टीम से खेलने वाले साई सुदर्शन रहे. साई पर टीएनपीएल 2023 की नीलामी में लाइका कोवई किंग्स ने 21.60 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. जिसके चलते वह इस लीग की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. जबकि आईपीएल में इस बायें हाथ के बल्लेबाज को गुजरात की टीम ने 20 लाख रुपये में शामिल किया था.

 

शिवम सिंह -  15.95 लाख, डिंडीगुल ड्रेगन


बिहार से आने वाले शिवम सिंह पर भी जमकर बोली लगी और उन्हें डिंडीगुल ड्रेगन 15.95 लाख की रकम के साथ टीम में शामिल कर डाला. शिवम् को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. जिसके बाद तमिलनाडु में लोकल क्रिकेट खेलने वाले इस खिलाड़ी पर भी लाखों की बरसात हुई.

 

सोनू यादव - 15.2 लाख, नेल्लई रॉयल किंग्स


संजय यादव के छोटे भाई सोनू यादव पर भी नीलामी में लाखों की बरसाती हुई और वह सबसे महंगे बिकने वाले चौथे खिलाड़ी बने. 23 साल के सोनू पर नीलामी के दौरान नेल्लई रॉयल किंग्स ने भरोसा जताया और उन्हें 15.20 लाख रुपये में शामिल किया. सोनू का भी बेस प्राइस दो लाख रुपये ही था. सोनू भी भाई संजय की तरह ऑलराउंडर है. हालंकि सोनू तेज गेंदबाजी करते हैं. 11 लिस्ट ए गेम्स में अभी तक तमिलनाडु की टीम से खेलते हुए सोनू ने 11 विकेट चटकाए हैं. वहीं पांच टी20 मैचों में उनके नाम 9 विकेट दर्ज हैं. वह इससे पहले टीएनपीएल में चेपॉक सुपर गिल्लीज, कराईकुडी कैलई और रूबी त्रिची वॉरियर्स के लिए खेल चुके हैं.

 

आर. साई किशोर - 13 लाख, तिरुपुर तमिझंस


तमिलनाडु के लेफ्ट आर्म स्पिनर आर. साई किशोर को भी मोटी रकम मिलने की उम्मीद थी. उन्हें टीएनपीएल की नीलामी में 13 लाख रूपये की रकम के साथ तिरुपुर तमिझंस ने अपनी टीम में शामिल किया. साई किशोर मंझे हुए स्पिनर हैं और इससे पहले वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स व गुजरात टाइटंस के लिए भी खेल चुके हैं. साई किशोर के नाम घरेलू टी20 क्रिकेट के 49 मैचों में 57 विकेट शामिल हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: 

पहला सेमीफाइनल, 7 नंबर और दिल तोड़ने वाला रनआउट... जानिए किन 2 वजहों से अचानक याद आ गए धोनी

Women's T20 World Cup: आखिरी ओवर की 2 फुलटॉस, कैच छूटने के बाद वो फालतू के 22 रन... इन 5 वजह से फिसल गई जीत