Trent Boult: न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टेड ने फैंस के लिए बड़ा खुलासा कर दिया है. स्टेड ने हिंट देते हुए कहा है कि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent boult) टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 WC 2024) के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने जा रहा है. स्टेड का कमेंट ऐसे वक्त में आया है जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को 21 फरवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
बोल्ट के साथ हो रही है बात
स्टेड ने कहा कि मैंने उन्हें मैसेज किया था और अब हम इस मामले में इस हफ्ते बात करेंगे. हम उनके भविष्य पर भी बात करेंगे कि वो कहां फिट बैठते हैं. हमें ये सारी चीजें देखने होंगी. लेकिन मैं ये जरूर कह सकता हूं कि वो मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन मैं 100 प्रतिशत नहीं बता सकता. बता दें कि बोल्ट ने साल 2022 में न्यूजीलैंड का कॉन्ट्रैक्ट लेने से मना कर दिया था. हालांकि वो टीम के लिए फ्रीलांस के तौर पर खेल रहे हैं.
स्टेड ने कहा कि वो बोल्ट संग बात करेंगे लेकिन थोड़े समय बाद काफी अजीब लगता है जब आप टी20 क्रिकेट से सीधे टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड ने आईसीसी इवेंट में अच्छा कमाल किया है. टीम साल 2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी. न्यूजीलैंड की टीम ने साल 2023 वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. न्यूजीलैंड की टीम को सेमीफाइनल में मुंबई के वानखेड़े के मैदान पर भारत के खिलाफ हार मिली थी.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर: Virat kohli इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट से बाहर, इस वजह से छोड़ी टीम इंडिया