भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) में शामिल होने वाले सभी तीनों सदस्यों के नाम का ऐलान कर डाला है. इस तीन सदस्यीय समिति में अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाईक को चुना गया है. अब यही सीएसी की समिति टीम इंडिया के नए चयनकर्ताओं को चुनने जैसा बड़ा काम भी करेगी.
गौरतलब है कि मल्होत्रा ने भारत के लिए 7 टेस्ट और 20 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और हाल ही में भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. परांजपे ने भारत के लिए 4 वनडे मैच खेले हैं और वह वरिष्ठ पुरुषों की चयन समिति का हिस्सा थे. वहीं सुलक्षणा की बात करें तो उन्होंने 11 साल के करियर में भारत के लिए दो टेस्ट, 46 वनडे और 31 T20I खेले हैं. अब इन तीनों की तिकड़ी ही भारत के अगले चयनकर्ताओं का चयन करेगी.
बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिलने वाली हार के बाद चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया था. जिसके बाद बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं के लिए नए आवेदन मांगे थे और इसकी अंतिम तारीख 28 नवंबर सोमवार शाम 6 बजे तक थी. जिसके अनुसार अब माना जा रहा है कि कुल 60 खिलाड़ियों ने टीम इंडिया का चयनकर्ता बनने के लिए आवेदन किया है. बीसीसीआई की ओर से चयनकर्ता बनने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं. इसके तहत सात टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव होना अनिवार्य है. साथ ही कम से कम पांच साल पहले संन्यास लेने वाले खिलाड़ी ही अप्लाई कर सकते हैं.