T20 मैच में पहली बार दो रिटायर्ड आउट, धीमे खेल रहे बल्लेबाजों को वापस बुलाया और टाई कराया मुकाबला

T20 मैच में पहली बार दो रिटायर्ड आउट, धीमे खेल रहे बल्लेबाजों को वापस बुलाया और टाई कराया मुकाबला
जीत रावल को सुपर स्मैश में रिटायर्ड आउट किया गया. (Photo: Getty)

Story Highlights:

टी20 क्रिकेट में रिटायर्ड आउट का चलन हालिया समय में बढ़ गया है.

बेन पोमारे और स्कॉट कुगलइन ने आखिरी ओवर्स में तेजी से रन जुटाकर मैच टाई कराया.

एक टी20 मुकाबले में 4 जनवरी को पहली बार दो बल्लेबाजों को रिटायर्ड आउट करने की घटना हुई. न्यूजीलैंड के सुपर स्मैश टूर्नामेंट में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्टस ने ऑटेगो वॉल्ट्स के सामने धीमी बैटिंग कर रहे जीत रावल और जेवियर बेल को वापस बुला लिया. इन दोनों की जगह जो दो खिलाड़ी गए उन्होंने तेजी से रन जुटाए और मैच टाई कराया. पुरुष टी20 क्रिकेट में पहली बार एक पारी में दो बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हुए हैं. इससे पहले 2022 में इंग्लैंड में वाइटिलिटी ब्लास्ट में एक मैच में दो बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हुए थे लेकिन वे दो अलग-अलग पारियों में हुए थे.

माउंट मोंगनुई में खेले गए मुकाबले में सबसे पहले रावल को रिटायर्ड आउट किया गया. वे 28 गेंद में 23 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्हें 17वें ओवर से पहले बुला लिया गया. उनके साथी बेल को अगले ओवर में रिटायर्ड आउट किया गया. वे 13 गेंद में नौ रन बनाकर जूझ रहे थे. इन दोनों की जगह बेन पोमारे और स्कॉट कुगलइन आए. दोनों ने ही छक्के लगाकर खाता खोला. 

पोमारे-कुगलइन ने हार के चंगुल से जीत की दहलीज तक पहुंचाया

 

रावल की जगह आए कप्तान पोमारे ने सीमर डानरु फर्न्स को छक्का जड़ा. वे 10 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए. कुगलइन ने आते ही जैक गिब्सन को छक्का लगाया. आखिरी ओवर में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स को 19 रन चाहिए थे. पहली गेंद पर टिम प्रिंगल ने एक रन लिया. यह गेंद बीमर थी तो नो बॉल रही. स्ट्राइक पर आए कुगलइन ने अगली पांच गेंद में तीन चौके लगाए. आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रन की दरकार थी. इस पर कुगलइन दो ही रन ले सके. वे 12 गेंद में तीन चौकों व दो छक्कों से 34 रन बनाकर नाबाद रहे.

आर अश्विन के रिटायर्ड आउट के बाद से बढ़े ऐसे मामले

 

पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि टी20 क्रिकेट में रिटायर्ड आउट के मामले बढ़े हैं. अब विकेट बचाने की जगह तेजी से रन जुटाने पर जोर रहता है. आईपीएल में आर अश्विन जैसे खिलाड़ी ने खुद को रिटायर्ड आउट किया था. इसके बाद से ऐसा करना आम हो गया है.