कोहली मामले में कूदे दो पाकिस्‍तानी क्रिकेटर, सौरव गांगुली पर दे दिया बड़ा बयान

कोहली मामले में कूदे दो पाकिस्‍तानी क्रिकेटर, सौरव गांगुली पर दे दिया बड़ा बयान

नई दिल्‍ली. भारतीय क्रिकेट में मौजूदा समय में कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है. टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली की विस्‍फोटक प्रेस कांफ्रेंस के बाद ये तो साफ हो गया है कि ये मामला अब यहीं थमने वाला नहीं है. विराट ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली के उस बयान को भी गलत ठहरा दिया कि उनसे टी20 कप्‍तानी नहीं छोड़ने का आग्रह किया गया था. जबकि गांगुली ने कहा था कि उन्‍होंने निजी तौर पर कोहली से आग्रह किया था कि वो टी20 कप्‍तानी न छोड़ें. खैर, अब इस मामले में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के दो पूर्व दिग्‍गज भी कूद पड़े हैं. जहां, दानिश कनेरिया ने कहा है कि जिस तरह विराट कोहली से वनडे टीम की कप्‍तानी छीनी गई उसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरा उनके लिए आखिरी चांस साबित हो सकता है. वहीं सलमान बट ने कहा कि इस मामले में सौरव गांगुली को सामने आकर बयान देना चाहिए.

विराट का सार्वजनिक तौर पर सवाल उठाना छोटी बात नहीं : सलमान बट 
सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए इन सवालों का जवाब देना चाहिए. वो बीसीसीआई अध्‍यक्ष हैं और विराट कोहली ने सार्वजनिक तौर पर उनके बयान को खारिज किया है, जो छोटी बात नहीं है. एक तरफ तो गांगुली ने कहा कि उन्‍होंने कोहली से टी20 कप्‍तानी न छोड़ने का आग्रह किया था. वहीं कोहली अब सामने आकर ये दावा कर रहे हैं कि बीसीसीआई की ओर से उनसे ऐसा कुछ नहीं कहा गया. ये दो विरोधाभासी बयान है.  

कोहली के पास आखिरी चांस: दानिश कनेरिया 
वहीं, पाकिस्‍तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा, विराट कोहली के लिए ये बड़ा दौरा है. भारतीय टीम कभी साउथ अफ्रीका में सीरीज नहीं जीती है. उन्‍होंने इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया में ऐसा किया है, लेकिन इस बार साउथ अफ्रीका में विराट कोहली के लिए ये बतौर बल्‍लेबाज और बतौर कप्‍तान सीरीज जीत का आखिरी मौका है. उन्‍हें बल्‍ले से रन भी बनाने होंगे और कप्‍तानी से टीम को जिताना भी होगा. जिस तरह बीसीसीआई ने उनसे वनडे कप्‍तानी छीनी थी उसके बाद उन्‍हें इस दौरे पर खुद को साबित करना होगा.