Asia Cup 2025 के लिए अंडर-19 टीम इंडिया का ऐलान, धोनी का चेला बना कप्तान तो वैभव सूर्यवंशी का क्या हुआ? जानें Squad

Asia Cup 2025 के लिए अंडर-19 टीम इंडिया का ऐलान, धोनी का चेला बना कप्तान तो वैभव सूर्यवंशी का क्या हुआ? जानें Squad
आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

U19 Asia Cup 2025 Squad : टीम इंडिया का हुआ ऐलान

U19 Asia Cup 2025 Squad : आयुष म्हात्रे बने टीम इंडिया के कप्तान

U19 Asia Cup 2025 Squad : अंडर-19 एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाजी करके नाम बनाने वाले आयुष म्हात्रे को जहां कप्तान चुना गया. वहीं 14 साल की उम्र में आईपीएल 2025 सीजन में धमाल मचाने वाले बिहार के वैभव सूर्यवंशी को भी जगह मिली है. 12 दिसंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है.

एशिया कप का क्या है फॉर्मेट ?

दुबई के मैदान में होने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमों के बीच फाइनल मिलाकर कुल 15 मैच खेले जाएंगे. जिसमें 12 ग्रुप स्टेज के मुकाबले होंगे. इस स्टेज में अपने-अपने ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनायेंगी, इसके बाद 21 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

भारत-पाकिस्तान के बीच कब होगा मुकाबला ?

अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भी देखने को मिलेगा. 14 दिसंबर को दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में दोनों टीमों के खिलाड़ी आमने-सामने होंगे.

अंडर-19 एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड : आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), हरवंश सिंह (विकेट कीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह (फिट होने के आधार पर), उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज.