यूएई के खिलाफ एशिया कप अंडर-19 के मुकाबले में भारत अंडर-19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 234 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 433 रन बनाए. जवाब में यूएई की टीम 50 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 199 रन ही बना सकी.
सूर्यवंशी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
171 रन की पारी में वैभव ने 14 छक्के उड़ाए, जिसके चलते उनके नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गया है. वैभव अब यूथ वनडे मैचों की एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बैटर बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल के नाम था, जिन्होंने 12 छक्के एक पारी में लगाए थे. लेकिन अब हिल के रिकॉर्ड को ध्वस्त करके वैभव सबसे आगे निकल गए हैं.
वैभव के अलावा एरोन जॉर्ज ने 73 गेंदों में 69 रन और विहान मल्होत्रा ने 55 गेंदों में 69 रन बनाए. दोनों ने वैभव के साथ अहम साझेदारियां की. आखिरी ओवरों में वेदांत त्रिवेदी (38), कनिष्क चौहान (12 गेंदों में 28) और अभिज्ञान कुंडू (17 गेंदों में नाबाद 32) ने तेजी से रन बटोरे.
यूएई की पारी लड़खड़ाई
434 रनों का पीछा करते हुए यूएई की शुरुआत बेहद खराब रही. महज 3.2 ओवर में 23/2 हो गए. पावरप्ले के अंदर ही टीम 48/5 पर सिमट गई. पृथ्वी मधु ने 87 गेंदों में 50 रन और उद्दीश सूरी ने 106 गेंदों में नाबाद 78 रन बनाकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन जीत कभी नजर नहीं आई.

