अंडर 19 पुरुष वनडे चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चार टीमों का ऐलान हो गया. 4 नवंबर को जूनियर सेलेक्शन कमिटी ने टीम ए, टीम बी, टीम सी और टीम डी की घोषणा की. इनमें वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे को छोड़कर अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने के सभी दावेदारों का चुना गया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ को भी एक टीम में जगह दी गई है.
अंडर 19 पुरुष चैलेंजर ट्रॉफी 5 से 11 नवंबर के दौरान हैदराबाद में खेली जाएगी. इसके लिए विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडु, वेदांत त्रिवेदी, हरवंश सिंह, आर अम्बरीश, युद्धजीत गुहा, नमन पुष्पक, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, मौल्यराज सिंह चावड़ा, मोहम्मद एनान जैसे खिलाड़ी भी चुने गए हैं. ये सभी पिछले एक साल से लगातार भारतीय अंडर 19 टीम की ओर से खेल रहे हैं.
टीम ए स्क्वॉड
विहान मल्होत्रा (कप्तान) (पीसीए), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर) (एमसीए), वंश आचार्य (एससीए), बालाजी राव (विकेटकीपर) (सीएससीएस), लक्ष्य रायचंदानी (सीएयू), विनीत वी.के (टीएनसीए), मार्कंडेय पांचाल (यूटीसीए), सात्विक देसवाल (सीएपी), वी यशवीर (एचवाईसीए), हेमचुदेशन जे (टीएनसीए), आर.एस. अंबरीश (टीएनसीए), हनी प्रताप सिंह (आरसीए), वासु देवानी (जीसीए), युधाजीत गुहा (सीएबी), इशान सूद (पीसीए).
टीम सी स्क्वॉड
एरोन जॉर्ज (कप्तान) (एचवाईसीए), आर्यन यादव (उपकप्तान) (पीसीए), अंकित चटर्जी (सीएबी), मणिकांत शिवानंद (केएससीए), राहुल कुमार (पीसीए), यश कासवांकर (गोवा सीए), अन्वय द्रविड़ (विकेटकीपर) (केएससीए), युवराज गोहिल (विकेटकीपर) (एससीए), खिलान ए पटेल (जीसीए), कनिष्क चौहान (एचसीए), आयुष शुक्ला (एमपीसीए), हेनिल पटेल (जीसीए), लक्ष्मण प्रुथी (डीडीसीए), रोहित कुमार दास (सीएबी), मोहित उलवा (एससीए).
टीम डी स्क्वॉड
चंद्रहास दाश (कप्तान) (सीएबी), मौल्यराजसिंह चावड़ा (उपकप्तान) (जीसीए), शांतनु सिंह (यूपीसीए), अर्नव बुग्गा (डीडीसीए), अभिनव कन्नन (टीएनसीए), कुशाग्र ओझा (आरसीए), आर्यन सकपाल (विकेटकीपर) (एमसीए), ए रापोल (विकेटकीपर) (एचवाईसीए), विकल्प तिवारी (सीएससीएस), मोहम्मद एनान (केसीए), अयान अकरम (यूपीसीए), उधव मोहन (डीडीसीए), आशुतोष महिदा (बीसीए), एम तोशिथ यादव (आंध्र सीए), सोलिब तारिक (जेकेसीए).
IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया की नई बॉलिंग मशीन, 148 km/h है स्पीड, भारत से होगी टक्कर!

