U19 वर्ल्ड कप: यश की कप्तानी पारी तो वहीं सिंधु ने बरसाए रन, वॉर्मअप मुकाबले में भारत ने विंडीज को दी 108 रनों से मात

U19 वर्ल्ड कप: यश की कप्तानी पारी तो वहीं सिंधु ने बरसाए रन, वॉर्मअप मुकाबले में भारत ने विंडीज को दी 108 रनों से मात

नई दिल्ली। अंडर 19 वॉर्मअप मैचों का आगाज हो चुका है जहां पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया का जलवा देखने को मिला. ये मुकाबले भारत अंडर 19 और वेस्टइंडीज अंडर 19 के बीच था जहां टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत हासिल कर ली. भारत ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 278 रन बनाए जिसमें सबसे बड़ा योगदान कप्तान यश ढुल ने दमदार अर्धशतक मारा तो वहीं निशांत सिंधु के 78 रनों की पारी ने टीम को यहां 250 रनों का आंकड़ा पार करवा दिया. हालांकि टीम इंडिया का यहां टॉप ऑर्डर फेल रहा लेकिन वेस्टइंडीज के लिए ये स्कोर भी काफी बड़ा था और टीम यहां 170 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत ने विंडीज पर 108 रनों की बड़ी जीत हासिल की.

 

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर हुआ फेल
भारत की तरफ से यहां हरनूर सिंह और अंग्क्रिष रघुवंशी को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन दोनों ही बल्लेबाज यहां सस्ते में पवेलियन लौट गए. हरनूर ने जहां 9 तो वहीं अगक्रिष ने मात्र 1 रन बनाए. इसके बाद शेख रशीद ने 26 रन बनाकर कुछ हद तक टीम की मदद की लेकिन वो भी चलते बने. अब पूरा जिम्मा कप्तान यश ढुल पर था. युश ने आते ही पारी को संभाला और आराध्य यादव के साथ मिलकर एक अहम साझेदारी की. टीम तब तक यहां 100 का आंकड़ा पार कर चुकी थी. दोनों ने इसके बाद शॉट्स खेलने शुरू किए लेकिन इस बीच 52 पर यशु ढुल अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन मैच के हीरो निशांत सिंधु रहे जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 76 गेंदों में 78 रनों की पारी खेलकर टीम को 278 रनों तक पहुंचा दिया. उन्होंने अपनी पारी में कुल 2 छक्के और 6 चौके मारे. वहीं आराध्य यादव ने भी 42 रन बनाए. बाकी अंत में कौशल तांबे के 21 रन भी टीम के लिए काम आए.

 

वेस्टइंडीज की बात करें तो टीम की तरफ से सिर्फ मैथ्यू नंदु ने ही अर्धशतक लगाया, इसके अलावा एक भी बल्लेबाज नहीं चल पाया. आखिर में जॉन लेन की तरफ से कुछ अच्छे शॉट्स देखने को मिले और उन्होंने 33 रनों की पारी खेली. लेकिन विंडीज की टीम को समेटने में सबसे बड़ा योगदान मानव पारख और कौशल तांबे का रहा है. मानव ने 10 ओवरों में 34 रन देकर 3 विकेट झटके तो वहीं तांबे ने 5 ओवरों में 30 रन देकर कुल 3 शिकार अपने नाम किए. इसके अलावा गर्ग सांग्वान को 2 और अनीश्वर गौतम को 2 विकेट मिले.