पूर्व इंटरनेशनल अंपायर साइमन टॉफेल (Simon Taufel) ने क्रिकेट के वातावरण को लेकर बात की है. टॉफेल ने यहां भारत- पाकिस्तान (Ind-Pak) मैच पर अपना बयान दिया है. साइमन टॉफेल 5 बार आईसीसी (ICC) अंपायर ऑफ ईयर यानी की साल 2004 से 2008 तक जीत चुके हैं. ऐसे में अब टॉफेल ने कहा कि, भारत- पाक मैच में राष्ट्रपति लेवल जैसी सिक्योरिटी होती थी. 51 साल के इस पूर्व अंपायर ने हाई वोल्टेज मुकाबले में सिक्योरिटी को लेकर बड़ा खुलासा किया है और कहा है कि, इस तरह की चीजों के बाद आपको अपने काम पर फोकस करना होता है.
भारत- पाक मैचों का अलग ही मजा है
टॉफेल ने कहा कि, भारत पाकिस्तान मैच काफी बड़ा होता है और इस गेम पर बड़े बड़े लोगों की नजर होती है. वहीं आपके आसपास कई लोग ऐसे होते हैं जो मशीन गन लेकर आपकी रक्षा करते हैं. इस दौरान आपको महसूस होता है कि आपको शांत रहना होगा और अपने काम पर फोकस करना होगा. क्योंकि आप एक समय पर सिर्फ एक काम ही कर सकते हैं.
मशीन गन के साथ होती है सिक्योरिटी
बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें सिर्फ उस टूर्नामेंट में ही हिस्सा लेती हैं जिसका आयोजन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल या एशियन क्रिकेट काउंसिल करती है. वहीं द्विपक्षीय सीरीज में अब दोनों टीमों का आमना सामना राजनीतिक टेंशन के चलते नहीं होता है. साल 2012 में टॉफेल ने इंटरनेशनल अंपायरिंग को अलविदा कह दिया था. लेकिन इसके बावजूद भी टॉफेल को अभी भी क्रिकेट का सबसे बेस्ट फील्ड अंपायर कहा जाता है. टॉफेल ने कहा कि, वो बड़े मैचों का काफी मिस करते हैं. लेकिन ये देखकर अच्छा लगता है कि वो अपने परिवार के समय बिता पा रहे हैं.