भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद अमेरिका में क्रिकेट खेलते हुए चोटिल हो गए. उनकी बायीं आंख पर चोट लगी. इससे काफी सूजन आ गई और आंख खुल भी नहीं पा रही है. उन्मुक्त चंद ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी का सफर आसान नहीं होता है. उन्मुक्त चंद इन दिनों अमेरिका में खेल रहे हैं. वे भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. इसके बाद अमेरिका में क्रिकेट में करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. अभी वे वहां जूनियर स्तर पर खेल रहे हैं और अमेरिकी टीम में शामिल होने की समयसीमा पूरी करने का इंतजार कर रहे हैं.
उन्मुक्त चंद ने चोट की जानकारी देते हुए दो फोटो पोस्ट की. साथ ही लिखा, 'एक खिलाड़ी का सफर कभी आसान नहीं होता है. कभी आप जीतकर आते हैं, बाकी दिन निराश होकर और फिर कुछ दिन होते हैं जब जख्म लेकर और टूटे हुए आते हैं. भगवान का आभारी हूं कि एक संभावित दुर्घटना से बच गया. गंभीरता से खेलो लेकिन सुरक्षित रहो. इसके बीच काफी महीन लाइन है. शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.'
2021 में छोड़ा भारतीय क्रिकेट
उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट में पर्याप्त मौके नहीं मिलने पर साल 2021 में संन्यास ले लिया और अमेरिका जाने का फैसला किया था. उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट में खेलने के लिए कई साल का करार किया था. इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स टीम का हिस्सा भी रहे हैं. उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारत ने 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. वे आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले. साथ ही घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते थे.