UP Warriorz Full Squad, WPL 2025: यूपी वॉरियर्ज ने 50 लाख रुपये में पूरी कर ली टीम, इन तीन खिलाड़ियों पर लगाया दांव, यहां देखिए फुल स्क्वॉड

UP Warriorz Full Squad, WPL 2025: यूपी वॉरियर्ज ने 50 लाख रुपये में पूरी कर ली टीम, इन तीन खिलाड़ियों पर लगाया दांव, यहां देखिए फुल स्क्वॉड
यूपी वॉरियर्ज टीम के मालिक.

Highlights:

यूपी वॉरियर्ज अभी तक डब्ल्यूपीएल खिताब नहीं जीत पाई.

यूपी वॉरियर्ज की कप्तानी एलिसा हीली के पास है.

यूपी वॉरियर्ज पिछले सीजन चौथे स्थान पर रही थी.

UP Warriorz Full Squad, WPL 2025: यूपी वॉरियर्ज ने डब्ल्यूपीएल 2025 ऑक्शन में तीन खिलाड़ी लिए. इस फ्रेंचाइज ने आरुषि गोयल, अलाना किंग और क्रांति गौड़ को स्क्वॉड में शामिल किया. लखनऊ फ्रेंचाइज तीन स्थान भरने के लिए ऑक्शन में उतरी थी और उसने 50 लाख रुपये खर्च कर ऐसा कर लिया. यूपी ने ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग के लिए 30 लाख रुपये खर्च किए तो भारत की आरुषि और क्रांति के लिए 10-10 लाख रुपये का दांव लगाया. ऑक्शन के बाद टीम के पास 3.40 करोड़ रुपये का पर्स बच गया.

अलाना लेग स्पिनर हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुकी हैं. 27 साल की आरुषि बल्लेबाज और दाएं हाथ की मीडियम पेसर हैं. वह दिल्ली से आती है. 21 साल की क्रांति भी उभरती हुई तेज गेंदबाज हैं. वह मध्य प्रदेश से आती है. यूपी का कप्तानी एलिसा हीली के पास है. अभी तक यह टीम न तो विजेता बनी है और न ही फाइनल खेल पाई है. 2022 में पहले सीजन में यूपी की टीम तीसरे नंबर पर रही थी. पिछले सीजन वह चौथे नंबर पर रही जिससे प्लेऑफ में नहीं जा सकी. यूपी के पास एलिसा हीली के अलावा दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा, चामरी अटापट्टू, सोफी एक्लेस्टन जैसे बड़े नाम मौजूद हैं.

WPL 2025 Auction Sold, Unsold Players List: वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में कौनसे खिलाड़ी बिके, कौन रहे खाली हाथ

यूपी वॉरियर्ज के कोच ने क्या कहा

 

डब्ल्यूपीएल ऑक्शन के बाद यूपी के कोच जॉन लुईस ने कहा, हम नीलामी में अपनी पसंद से बहुत खुश हैं, 'यूपी वॉरियर्ज ने निश्चित रूप से कोर टीम को बनाए रखा और इसमें युवाओं के उत्साह और अमूल्य अनुभव का एक अच्छा मिश्रण है. अब देखना होगा कि यह सब एक साथ आकर अपनी भूमिकाओं को ठीक से निभाएं. मैं जल्द ही टीम के साथ वापस आने और सीज़न की तैयारी शुरू करने के लिए उत्सुक हूं.'

WPL 2025 के लिए यूपी वॉरियर्ज फुल स्क्वॉड

 

एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवनी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टन, ताहलिया मैक्ग्रा, वृंदा दिनेश, साइमा ठाकोर, पूनम खेमनार, गौहर सुल्ताना, चामरी अटापट्टू, उमा छेत्री, आरुषि गोयल, अलाना किंग, क्रांति गौड़.

ये भी पढ़ें

धारावी की झुग्‍गी में रहने वाली कैसे बनी WPL 2025 ऑक्‍शन की सबसे महंगी खिलाड़ी? काफी दिलचस्‍प है सिमरन शेख की उड़ान की कहानी

भारतीय ऑलराउंडर पर पाकिस्‍तान की धज्जियां उड़ाने के दो घंटे बाद पैसों की बारिश, मुंबई इंडियंस ने 16 साल की खिलाड़ी पर लुटाए 1.60 करोड़