भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले उर्विल पटेल ने अपने उस कमाल के छह दिन बाद एक बार फिर गदर काट दिया है. अब उन्होंने 36 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी है. आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहने के बाद उनके बल्ले से निकली ये दूसरी तूफानी सेंचुरी है. बीते दिनों 27 नवंबर को उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में शतक लगाया था. इसी के साथ वो ऋषभ पंत को पछाड़कर सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे.
अब उत्तराखंड के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात की तरफ से उतरे उर्विल 41 गेंदों में 115 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उनकी कमाल की पारी के दम पर गुजरात ने 41 गेंद पहले 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. उर्विल प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इसी के साथ उन्होंने गुजरात के लिए सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
आईपीएल ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड
आईपीएल ऑक्शन में उर्विल 30 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ उतरे थे, मगर किसी भी फ्रेंचाइज ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो अनसोल्ड रहे, मगर अब उनके तूफान को फ्रेंचाइजियों को पछतावा जरूर हो रहा होगा.
मुकाबले की बात करें तो गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 182 रन बनाए. गुजरात के लिए आदित्य तारे ने 26 गेंदों में सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. उनके अलावा रविकुमार समर्थ ने 54 रन बनाए. गुजरात के विशाल जायसवाल ने 27 रन पर चार विकेट चटकाए.
108 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात ने 13.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. विकेटकीपर बल्लेबाज पटेल ने 41 गेंदों पर 115 रन ठोककर कोहराम मचाया. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा कप्तान अक्षर पटेल ने 18 गेंदों में नॉटआउट 28 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: