दो दिन पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने बिग बैश लीग में बल्ले से तबाही मचा दी. ब्रिस्बेन हीट के कप्तान उस्मान ख्वाजा ने 48 गेंदों में 78 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को सिडनी थंडर के खिलाफ 7 विकेट से जीत दिला दी. ख्वाजा प्लेयर ऑफ द मैच रहे. वहीं डेविड वॉर्नर की सिडनी थंडर का इस लीग में हाल और बुरा हो गया. इस मैच में वॉर्नर चोटिल भी हो गए. उनके घुटने में चोट लग गई.
हीट की धमाकेदार शुरुआत
वहीं जवाब में हीट के कप्तान ख्वाजा ने मैट रेनशॉ के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 रन की पार्टनरशिप की. ख्वाजा जब आउट हुए, तो दर्शकों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया. जैक वाइल्डरमुथ ने हीट को धमाकेदार शुरुआत की. तीसरे ओवर में एगर को तीन छक्के और एक चौका लगाया. वाइल्डरमुथ की तूफानी पारी 15 गेंदों में 39 रन बनाकर खत्म हुई. वाइल्डरमुथ और ख्वाजा के बीच 57 रन की पार्टनरशिप हुई.
ख्वाजा और रेनशॉ के बीच बड़ी पार्टनरशिप
इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद ख्वाजा ने मैक्स्वीनी के साथ मिलकर पारी को 83 रन तक पहुंचाया. मैक्स्वीनी ने 12 रन बनाए. ख्वाजा को रेनशॉ का मजबूत साथ मिला और दोनों ने बड़ी पार्टनरशिप करके टीम की जीत पक्की की. ख्वाजा के रूप हीट को 176 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. रेनशॉ 26 गेंदों में 42 रन पर नाबाद रहे. इससे पहले वार्नर ने नए साल की शुरुआत नाबाद 130 और 67 रन बनाकर की थी और अपना शानदार फॉर्म जारी रखा. वह एक और शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन घुटने पर चोट लगने के तुरंत बाद आउट हो गए. उनके अलावा सैम बिलिंग्स ने 34 रन और निक मैडिनसन ने 21 रन बनाए.

