बाबर आजम के कप्तानी छोड़ते ही उनके साथी ने पाकिस्तान क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा - हर कदम पर मेरे लिए...

बाबर आजम के कप्तानी छोड़ते ही उनके साथी ने पाकिस्तान क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा - हर कदम पर मेरे लिए...
उस्मान कादिर, बाबर आजम और शादाब खान

Highlights:

Usman Qadir Retirement : उस्मान कादिर ने लिया संन्यास

Usman Qadir Retirement : बाबर की कप्तानी में खेला क्रिकेट

Usman Qadir Retirement : बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया तो उसके कुछ ही दिन बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. बाबर आजम के कप्तानी छोड़ जाने के बाद अब 31 साल के लेग स्पिनर उस्मान कादिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले लिया है. उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए एक्स हैंडल पर इमोशनल पोस्ट किया. 

उस्मान कादिर ने लिखा इमोशनल पोस्ट 

पाकिस्तान के लिए पिछले साल अक्टूबर माह में अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले उस्मान कादिर ने एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा, 

मैं अब पाकिस्तान क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर रहा हूं और इस अविश्वसनीय सफर के लिए मैं सबका हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है. मैं अपने कोचों और साथियों के समर्थन का काफी आभारी हूं और हर कदम पर वह सभी मेरे साथ रहे. 

 

उस्मान कादिर ने आगे लिखा, 

पाकिस्तान के लिए अद्भुत जीत और चुनौतियों तक, हर एक पल ने मेरे करियर को आकार दिया और मेरे जीवन को समृद्ध किया है. मैं उन उत्साही फैंस का बहुत अधिक आभारी हूं, जो हमेशा मेरे सामने और साथ में खड़े रहे. आपका अटूट समर्थन हमारे लिए काफी मायने रखता है. अब नए अध्याय में कदम रखते हुए मैं अपने पिता को याद करना चाहूंगा और उनकी विरासत को आगे लेकर जाऊंगा. क्रिकेट के प्रति प्यार उनके सिखाए गए सबक को याद रहना चाहूंगा. आप सभी का हर एक चीज के लिए शुक्रिया!.


अब्दुल कादिर के बेटे हैं उस्मान 


पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज लेग ब्रेक स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान कादिर ने पाकिस्तान टीम से बाहर होने का दोष पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज पर लगाया था. उस्मान ने एक यूट्यूब चैनल पर बताया कि शाहीन अफरीदी ने अपनी  कप्तानी वाली टीम के न्यूजीलैंड दौरे के लिए मेरे लिए वकालत की थी. लेकिन उस समय तकनीकी निदेशक रहने वाले हफीज ने कादिर को जगह नहीं देने पर सहमित जताई थी. उस्मान कादिर पाकिस्तान के लिए एक वनडे मैच में एक विकेट, जबकि 25 टी20 मैचों में उनके नाम 31 विकेट दर्ज हैं.