क्या ऋषभ पंत का एक्सीडेंट ओवरस्पीड के चलते हुआ? अब डीजीपी ने कही बड़ी बात

क्या ऋषभ पंत का एक्सीडेंट ओवरस्पीड के चलते हुआ? अब डीजीपी ने कही बड़ी बात

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का एक्सीडेंट होने के बाद उनको लेकर हम आप तक लगातार अपडेट पहुंचा रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच अब सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या पंत की कार ओवरस्पीड का शिकार हुई? शुक्रवार को सुबह-सुबह दिल्ली से रुड़की जाते समय ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई. जिसके चलते उन्होंने खुद को कर की विंड स्क्रीन तोड़कर बचाया. ऐसे में पंत को पहले स्थानीय सक्षम अस्पताल ले जाया गया. जहां से देहरादून के मैक्स अस्पताल में अब उनका इलाज चल रहा है. लेकिन इन सबके बीच अब उत्तराखंड की पुलिस ने पंत की कार की स्पीड पर बड़ी अपडेट दी है.

पंत फिलहाल खतरे से बाहर हैं. हादसे की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी उस जगह पर पहुंची जहां पंत की कार की एक्सीडेंट हुआ था. ऐसे में उत्तराखंड के डीजीपी ने ओवरस्पीडिंग को लेकर कहा है कि, उनकी गाड़ी कंट्रोल में थी और गाड़ी ओवरस्पीडिंग नहीं थी. पंत को गाड़ी चलाते वक्त झपकी आ गई थी जिसकी वजह से वो दुर्घटना का शिकार हो गए.

पंत के लिगामेंट इंजरी की अपडेट सामने आने के बाद माना जा रहा है कि चार महीने बाद अप्रैल में होने वाले आईपीएल के 2023 सीजन से वह बाहर रह सकते हैं. पंत पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सकेंगे.

नहीं मानी घरवालों की बात
पंत ने जब रात में दिल्ली से रुड़की के लिए निकलने का मन बनाया था. उस समय घर वालों ने उन्हें रात में आने से मना कर दिया था. इसकी जानकारी देते हुए पंत के पुराने सोनेट क्रिकेट क्लब के कोच देवेन्द्र शर्मा ने टाइम्स से बातचीत में बताया कि मेरी उनके घर वालों से बात हुई थी. तो उन्होंने पंत को रात में निकलने से मना किया था. जिस पर पंत ने कहा था कि ये तो रहा रुड़की, अभी थोड़ी देर में पहुंच जाऊंगा. इस तरह पंत माने नहीं.

वहीं देवेन्द्र ने आगे कहा, "मैंने भी पंत से कई बार कहा है कि खुद से कार ना चलाया करें और एक ड्राइवर साथ में रख लें. लेकिन वह गाड़ी चलाने के काफी शौक़ीन हैं. वह पहले भी कई बार दिल्ली से रुड़की अकेले जा चुके हैं. मैं लगातार उनके परिवार से सम्पर्क में हूं. अभी तक सब कुछ सही है."