वैभव सूर्यवंशी के 32 गेंदों पर शतक और गुरजपनीत के तीन विकेटों की बदौलत भारत ने यूएई को 148 रनों से रौंदा

वैभव सूर्यवंशी के 32 गेंदों पर शतक और गुरजपनीत के तीन विकेटों की बदौलत भारत ने यूएई को 148 रनों से रौंदा
शतक ठोकने के बाद वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

भारत ने अपना पहला मैच जीत लिया है

भारत ने यूएई को 148 रन से हरा दिया

युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनकी शानदार पारी की बदौलत भारत ए ने शुक्रवार को एशिया कप राइजिंग स्टार्स में यूएई को 148 रनों से हरा दिया. वैभव ने सिर्फ 42 गेंदों में 11 चौके और 15 छक्के लगाकर 144 रन ठोके. कप्तान जितेश शर्मा ने 32 गेंदों पर 83 रन बनाए. दोनों की मदद से भारत ए ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 297 रन जोड़े.

रिकॉर्ड्स और यादगार पार्टनरशिप

वैभव ने 32 गेंदों में शतक जड़कर ऋषभ पंत की बराबरी की. पंत ने 2018 में 32 गेंदों में ही सेंचुरी लगाई थी. भारत का सबसे तेज टी20 शतक अभिषेक शर्मा और उर्विल पटेल के नाम है, जिन्होंने 28 गेंदों में यह कारनामा किया. पिछले साल आईपीएल में वैभव ने 35 गेंदों में शतक ठोका था. इस मैच में उन्होंने नमन धीर के साथ दूसरे विकेट के लिए 168 रन की साझेदारी की. जितेश ने भी 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.

पाकिस्तान के खिलाफ अगला मुकाबला

बता दें कि भारत को अब अपना अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान ए के खिलाफ खेलना है. भारतीय टीम जीत के बाद आत्मविश्वास से लैस हैं. वहीं पाकिस्तानी खेमा वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग से कांप रहा होगा. टीम इंडिया हर हाल में ये मैच जीतना चाहेगी. सीनियर एशिया कप की ट्रॉफी अब तक पुरुष टीम को नहीं मिल पाई है. भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. ऐसे में इंडिया ए की टीम भी वही कारनामा करना चाहेगी और पाकिस्तान को धूल चटाना चाहेगी.

Jasprit Bumrah PC: बुमराह ने पिच आलोचकों को दिया जवाब और फिटनेस पर भी बोले