वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, यूथ टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले बने बल्‍लेबाज

वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, यूथ टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले बने बल्‍लेबाज
वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्‍ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ 78 गेंदों में शतक ठोका.

सूर्यवंशी का यूथ टेस्‍ट में यह दूसरा शतक है.

Vaibhav Suryavanshi century: वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्‍ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ 78 गेंदों में शतक लगाया.ब्रिस्‍बेन में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के बीच खेले जा रहे पहले यूथ टेस्‍ट में सूर्यवंशी ने 86 गेंदों में 113 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में सूर्यवंशी ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. इसी के साथ उन्‍होंने मुकाबले में भारतीय टीम को मजबूत बढ़त भी दिला दी है. सूर्यवंशी का यह ऑस्‍ट्रेलिया की जमीं पर भी पहला टेस्‍ट शतक है.

वैभव सूर्यवंशी के नाा यूथ टेस्‍ट में कितने शतक हैं?

वैभव सूर्यवंशी के नाम 100 से भी कम गेंदों में दो यूथ टेस्‍ट शतक हैं. उन्‍होंने पिछले साल चेन्‍नई में ऑस्‍ट्रेलिया के ही खिलाफ 58 गेंदों में शतक लगाया था.जो उनका यूथ टेस्‍ट में डेब्‍यू मैच था.

ऑस्‍ट्रेलिया में यूथ टेस्‍ट में सबसे तेज शतक लगाने वाला बल्‍लेबाज कौन है? 


सूर्यवंशी का शतक अब यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर सबसे तेज शतक है. उन्होंने जनवरी 2023 में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 124 गेंदों में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई लियाम ब्लैकफोर्ड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

यूथ टेस्‍ट में किस बल्‍लेबाज ने सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाए?


14 साल के सूर्यवंशी ने 86 गेंदों पर 113 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और आठ छक्के शामिल हैं. इसी के साथ उनके नाम यूथ टेस्‍ट में 15 छक्‍के हो गए हैं. उन्‍होंने यूथ टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने के बार्थलेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बार्थलेट ने 13 छक्‍के लगाए थे.

गिल के इंग्‍लैंड दौरे से पहले ली थी तेंदुलकर, विलियमसन समेत 3 खिलाड़ियों की मदद