वैभव सूर्यवंशी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड वाली पारी खेलने के बाद यह क्या किया! आखिरी वनडे में इंग्लैंड के सामने इतने रनों पर हुए आउट, म्हात्रे फिर से फ्लॉप

वैभव सूर्यवंशी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड वाली पारी खेलने के बाद यह क्या किया! आखिरी वनडे में इंग्लैंड के सामने इतने रनों पर हुए आउट, म्हात्रे फिर से फ्लॉप
India U-19's star batter Vaibhav Suryavanshi in frame

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी ने पांच मैच की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए.

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड सीरीज में 29 छक्के उड़ाए.

भारतीय अंडर 19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए वैभव सूर्यवंशी का बल्ला रन उगल रहा है. लेकिन यह खिलाड़ी आखिरी यूथ वनडे में बड़ी पारी नहीं खेल पाया. वूर्सेस्टर में हुए मुकाबले में वैभव 33 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे का खराब प्रदर्शन जारी रहा. वे एक रन बनाकर आउट हुए. हालांकि भारत सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुका है.

आखिरी यूथ वनडे में भारत ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया. इसमें म्हात्रे दूसरे ही ओवर में आउट हो गए. उन्होंने आठ गेंद खेली और एक रन बनाया. मैथ्यू फरबैंक की गेंद पर वे सेबेस्टियन मॉर्गन के हाथों लपके गए. उन्होंने इससे पहले इस सीरीज में 21, 0 और 5 के स्कोर बनाए थे. सूर्यवंशी को पिछले चार मैचों की तरह ही कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने चौके-छक्के लगाने पर ध्यान दिया. हालांकि पिच इस मुकाबले में गेंदबाजों को मदद करती दिखी जिससे वे पिछले मैचों की तरह हाथ नहीं खोल पाए.

वैभव की आखिरी मैच में कैसी रही बैटिंग

 

वैभव तीन चौकों व दो छक्कों से 33 रन बनाने के बाद मॉर्गन की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 42 गेंद का सामना किया. इससे पिछले चार मैच में वैभव ने तूफानी अंदाज में रन जुटाए थे. इसके तहत चौथे यूथ वनडे में 52 गेंद में शतक उड़ाते हुए 143 रन की पारी खेली थी. यह अंडर 19 क्रिकेट में सबसे तेज और सबसे कम उम्र में लगाया शतक रहा. उन्होंने पहले मैच में 48, दूसरे में 45 और तीसरे में 86 रन की पारी खेली थी.

वैभव का वनडे सीरीज में धमाल

 

वैभव ने इस सीरीज को 71 की औसत के साथ 355 रन के साथ समाप्त किया. वैभव ने पांच मैच की सीरीज में 30 चौके और 29 छक्के लगाए. चौकों में तो उन्हें बाकी बल्लेबाजों से चुनौती मिली लेकिन छक्के लगाने में कोई आसपास भी नहीं रहा. उनके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लिश टीम के कप्तान थॉमस रू रहे जिन्होंने नौ सिक्स उड़ाए.