वैभव सूर्यवंशी ने भी शुभमन गिल की डबल सेंचुरी देखने के बाद इंग्लैंड के तूफानी शतक ठोक दिया, जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह अगले मैच में 200 मारेंगे.भारत की सीनियर और अंडर 19 टीम दोनों इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. जहां सीनियर टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, वहीं भारत की अंडर 19 टीम इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है.
रिकॉर्ड शतक लगाने के बाद सूर्यवंशी ने कहा कि उन्हें गिल से प्रेरणा मिली. बीसीसीआई ने सूर्यवंशी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने शतक को लेकर बात की. सूर्यवंशी ने कहा कि उन्हें रिकॉर्ड के बारे में पता नहीं था. उन्होंने कहा-
मुझे पता नहीं था कि मैंने रिकॉर्ड बनाया है. 100 बनाने के बाद टीम मैनेजमेंर अंकित सर ने बताया कि मैंने रिकॉर्ड बनाया है.
शुभमन गिल को लेकर सूर्यवंशी ने कहा-
मुझे उनसे काफी प्रेरणा मिली, क्योंकि मैंने मैच देखा. शतक और दोहरा शतक बनाने के बाद भी उन्होंने गेम को छोड़ा नहीं, बल्कि टीम को आगे लेकर गए. वहीं मेरे दिमाग में थे, क्योंकि मेरे पास काफी समय था. उसके बाद 20 ओवर और बचे थे. मैं पारी को और लंबा कर सकता था, मगर एक शॉट पर मैं अपना 100 फीसदी नहीं दे पाया और आउट हो गया. वरना मैं पारी को लंबा खींचने की कोशिश कर रहा था
सूर्यवंशी ने आगे कहा-