IND vs PAK U19: वैभव सूर्यवंशी और और पाकिस्तानी खिलाड़ी के बीच झड़प, भारतीय ओपनर ने दिखाया जूता, VIDEO

IND vs PAK U19: वैभव सूर्यवंशी और और पाकिस्तानी खिलाड़ी के बीच झड़प, भारतीय ओपनर ने दिखाया जूता, VIDEO
अली रजा के साथ झड़प के दौरान वैभव सूर्यवंशी (photo: sony sports grab)

Story Highlights:

पाकिस्तान ने अंडर 19 एशिया कप फाइनल जीत लिया है

वैभव सूर्यवंशी और पाकिस्तानी खिलाड़ी के बीच भिड़ंत देखने को मिली

भारत-पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप फाइनल में फैंस को जिस पल का इंतजार था, आखिरकार वो पल देखने को मिला. भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. भारत को जीत के लिए 348 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था. पाकिस्तानी गेंदबाज और फील्डर हर भारतीय बल्लेबाज को आउट करने पर जोश दिखा रहे थे और हर विकेट के साथ अपनी आक्रामकता जाहिर कर रहे थे.

वैभव ने दिखाया जूता

टूर्नामेंट में सबसे लगातार खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज एरॉन जॉर्ज भी कप्तान के बाद आउट हो गए. अब वैभव पर अपनी पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वो भी ज्यादा शॉट खेलने के चक्कर में पांचवें ओवर में अली रजा की गेंद पर आउट हो गए. पाकिस्तानी टीम ने जश्न मनाते हुए वैभव को वापस जाते समय कुछ कहा, जिस पर वैभव ने भी गुस्से में जवाब दिया. वैभव के इशारे से साफ था कि उन्हें जो कहा गया, वो पसंद नहीं आया और उन्होंने भी मुंहतोड़ जवाब देने की कोशिश की. वैभव ने अपने जूते की ओर इशारा करके अली रजा से कुछ कहा. उनके इशारों से लग रहा था कि वो कह रहे थे कि तुम मेरे जूते की धूल हो. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पैट कमिंस नहीं खेलेंगे बॉक्सिंग डे टेस्ट! ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का ऐलान