इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से धमाल मचाने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी छक्के उड़ाए. वैभव ने इंग्लैंड में खेले गए पांच मैच में एक शतक ठोका था. जबकि इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेले जाने वाले अंडर-19 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में वैभव का बल्ला जमकर गरजा. पहले मैच में वैभव 38 रन ही बना सके थे और उसके बाद दूसरे वनडे मैच में 68 गेंद में 70 रन के साथ छह छक्के लगाये. जिससे वह यूथ वनडे में सबसे अधिक छक्के उड़ाने वाले बैटर बन गए हैं.
संजू और जायसवाल से आगे निकले वैभव
14 साल के वैभव सूर्यवंशी अब भारत के लिए अंडर-19 यानि यूथ वनडे में सबसे अधिक छक्के बरसाने वाले बैटर बन गए हैं. सूर्यवंशी के नाम साल 2024 से लेकर अभी तक 10 वनडे मैचों में 41 छक्के हो गए हैं. जबकि इससे पहले ये रिकॉर्ड उन्मुक्त चंद के नाम था. उन्मुक्त ने 2011-12 में 21 वनडे में 38 छक्के लगाये थे. जबकि इस लिस्ट में 2018-20 में यशस्वी जायसवाल ने 27 मैच में 30 छक्के और संजू सैमसन ने 2012-14 में 20 मैचों में 22 छक्के लगाये थे. इस तरह वैभव ने सिर्फ 14 साल की उम्र में ही इन दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़कर फ्यूचर स्टार बनने का बड़ा संकेत दिया है. वैभव अगर इसी तरह धमाकेदार प्रदर्शन करते रहें तो बहुत जल्द टीम इंडिया से खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-