वैभव सूर्यवंशी का साउथ अफ्रीका में तूफान, 24 गेंद में ठोके 10 छक्के, 283 की स्ट्राइक रेट से मारे रन

वैभव सूर्यवंशी का साउथ अफ्रीका में तूफान, 24 गेंद में ठोके 10 छक्के, 283 की स्ट्राइक रेट से मारे रन
वैभव सूर्यवंशी ने बतौर कप्तान बनाया खास रिकॉर्ड. (Photo:X/BCCI)

vaibhav suryavanshi score: वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम के सामने दूसरे वनडे मुकाबले में तहलका मचा दिया. इंडिया अंडर 19 की कप्तानी करते हुए इस खिलाड़ी ने 24 गेंद में 68 रन की आतिशी पारी खेली. इसमें 10 छक्के और एक चौका शामिल रहा. उन्होंने 283.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वैभव सूर्यवंशी ने कुल 24 गेंद खेली जिनमें से 11 पर चौके छक्के लगाए और इनसे कुल 64 रन बने. बाकी के चार रन ही सिंगल-डबल से आए. यह साउथ अफ्रीका की धरती पर सूर्यवंशी का पहला अर्धशतक रहा. यह बल्लेबाज पिछले एक साल में कई बड़े रिकॉर्ड बना चुका है.

सूर्यवंशी एक समय पर 10 गेंद में 37 रन बनाकर खेल रहे थे और इनमें से 36 रन सिर्फ छक्कों से आए थे. उनका पहला चौका 22वीं गेंद पर आया. सूर्यवंशी तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में नाकाम रहे थे. तब वह 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. मगर सूर्यवंशी ने दूसरे वनडे में धांसू आगाज किया और भारतीय टीम को जोरदार शुरुआत दी. एरॉन जॉर्ज (20) के साथ पहले विकेट के लिए उन्होंने छह ओवर में 67 रन जोड़ दिए. इनमें से केवल 20 रन जॉर्ज के बल्ले से आए थे. 

सूर्यवंशी ने छक्के से खोला खाता और फिर आया तूफान

 

सूर्यवंशी ने छक्के के साथ खाता खोला. फिर एक रन लिया. उन्होंने तीसरी गेंद पर फिर से छक्के लगाया. इसके बाद उन्होंने सिर्फ छक्के लगाकर रन बटोरे. इस दौरान कुल छह सिक्स उड़ाए. सूर्यवंशी ने फिर दो रन लिए. इसके बाद फिर से तीन छक्के उड़ाए और एक चौका मारा. यहां से एक रन लिया और फिर आउट हो गए. उन्होंने 68 में से 64 रन चौके-छक्कों से बनाए. इसके जरिए वह भारत की ओर से यूथ वनडे में एक पारी में चौके-छक्कों से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

सूर्यवंशी ने इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया में भी किया है कमाल

 

सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका से पहले इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भी कमाल कर चुके हैं. वहां पर उन्होंने शतक भी बनाए थे. सूर्यवंशी की यह फॉर्म भारत के लिए अगले सप्ताह से शुरू होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए अच्छी खबर है.