14 साल के वैभव सूर्यवंशी को बिहार क्रिकेट टीम ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. IPL में बल्ले से धमाका करने वाले इस बैटर को उप- कप्तान बनाया गया है. साल 2025-26 सीजन के लिए उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है जिसकी शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है. सूर्यवंशी सकीबुल गनी की कप्तानी में रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले दो मैच खेलेंगे.
यूथ वनडे में भी छाए सूर्यवंशी
इसके बाद यूथ वनडे में भी सूर्यवंशी ने बल्ले से कमाल किया. सूर्यवंशी ने तीन मैचों में 124 रन बनाए. दूसरे मैच में इस बैटर ने 68 गेंदों पर 70 रन ठोके थे. भारत ने यूथ वनडे में भी3-0 से जीत हासिल की थी.
इंग्लैंड के खिलाफ भी मचाई थी तबाही
सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ भी वनडे में कमाल दिखाया था. 5 मैचों में इस बैटर ने 174.01 की स्ट्राइक रेट से कुल 355 रन ठोके थे. इंडियन प्रीमियर लीग में भी सूर्यवंशी ने बल्ले से कमाल दिखाया था और टूर्नामेंट में सबसे छोटी उम्र में शतक ठोकने वाले बैटर बने थे. इस बैटर ने गुजरात टाइटंस के लिए सिरफ 38 गेंदों पर 101 रन ठोके थे. वहीं सिर्फ 35 गेंदों पर सूर्यवंशी ने शतक जमाया था.
आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन सूर्यवंशी के लिए खुद को साबित करने का शानदार मौका होगा. बिहार के लिए पहले 5 फर्स्ट क्लास मैचों में सूर्यवंशी ने 10 की औसत से 100 रन बनाए हैं जहां उनका टॉप स्कोर 41 रन है.