वैभव सूर्यवंशी ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में इंडिया ए के पहले मुकाबले में शतक ठोक दिया. उन्होंने यूएई के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 42 गेंद में 144 रन की विस्फोटक पारी खेली. वैभव सूर्यवंशी ने इस दौरान 11 चौके व 15 छक्के लगाए. इस पारी के दम पर उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. घरेलू क्रिकेट, अंडर 19 और आईपीएल में धूम मचाने के बाद अब इंडिया ए के लिए खेलते हुए वैभव ने धमाल मचाया.
वैभव ने यूएई के खिलाफ मुकाबले में 17 गेंद में फिफ्टी और 32 गेंद में शतक लगाया. इसके साथ ही वह पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने टी20 क्रिकेट में दो बार 35 या इससे कम गेंद में शतक लगाया है. उन्होंने आईपीएल में 35 गेंद में सैकड़ा लगाया था. वैभव ने इंडिया ए के लिए 14 साल 232 दिन की उम्र में शतक लगाया. इसके जरिए वह किसी देश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने.
वैभव सूर्यवंशी ने 93 फीसदी रन चौके-छक्कों से बनाए
वैभव ने 144 में से 134 रन चौके-छक्कों से बनाए. उनके 93.05 प्रतिशत रन बाउंड्री से आए. दुनिया में केवल तीन ही बल्लेबाज हैं जो टी20 क्रिकेट में इससे ज्यादा रन चौके-छक्कों से बना सके हैं. यूएई के खिलाफ मुकाबले में वैभव की स्ट्राइक रेट 324.85 की रही. यह पुरुष टी20 शतकों में चौथी सर्वाधिक स्ट्राइक रेट है. सूर्यवंशी ने 144 रन के साथ टी20 क्रिकेट में चौथा सर्वोच्च स्कोर बनाया.

