वैभव सूर्यवंशी को फ्यूचर के लिए तैयार कर रही BCCI, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग, जानिए डिटेल

वैभव सूर्यवंशी को फ्यूचर के लिए तैयार कर रही BCCI, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग, जानिए डिटेल
Vaibhav Suryavanshi

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर अंडर 19 सीरीज खेलकर लौटे हैं.

वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की एकेडमी में भी प्रैक्टिस की है.

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में धमाल मचाने के बाद से लगातार खेल रहे हैं. वे इंडिया अंडर 19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए थे. अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाना है और फिर वे अगले साल होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेलते दिख सकते हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें पारंगत करने का बीड़ा उठाया है. 14 साल के इस बल्लेबाज को हर तरह से प्रशिक्षित करने की योजना बनाई है. वैभव सूर्यवंशी इसके लिए बेंगुलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में काम करेंगे.

माय खेल की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने 10 अगस्त को सूर्यवंशी को कॉल किया और बेंगलुरु पहुंचने को कहा. वहां पर बीसीसीआई की ओर से तैयार की गई स्पेशल ट्रेनिंग में वह शामिल होंगे. इसमें तकनीकी पक्ष के साथ ही मैच के हालात से जुड़ी ट्रेनिंग भी शामिल होगी. रिपोर्ट में उनके बचपन के कोच मनीष ओझा के हवाले से लिखा है कि बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों की जगह भरने के लिए अभी से युवाओं को तैयार करना शुरू कर दिया. इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रेनिंग दी जा रही है.

वैभव सूर्यवंशी के कोच ने क्या बताया

 

ओझा ने कहा, 'बीसीसीआई आगे की तरफ देख रही है. सीनियर खिलाड़ी धीरे-धीरे रिटायर हो रहे हैं और उस जगह को भरने के लिए युवाओं का अगला बैच पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए. वैभव की यह ट्रेनिंग उसी प्रक्रिया का हिस्सा है. हम लड़कों को एक-एक कर चुनते हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट की जरूरत के हिसाब से तैयार करते हैं.'

वैभव सूर्यवंशी खेल में कहां पिछड़ रहे

 

बताया जाता है कि वैभव एक सप्ताह तक बेंगलुरु में ट्रेनिंग करेंगे. इसके बाद वह भारतीय अंडर 19 टीम से जुड़ जाएंगे. उनके कोच ने कहा कि अब वैभव के खेल में निरंतरता लाने का मकसद है. वह टी20 और वनडे फॉर्मेट में अच्छा कर रहे हैं. लेकिन लाल गेंद क्रिकेट में उनके खेल में गिरावट दिखी है. इसी को ध्यान में रखते हुए काम किया जाएगा.