भारत के स्टार युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को शुक्रवार को यूएई के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप मैच में थोड़ी बहुत स्लेजिंग झेलनी पड़ी. यूएई के खिलाड़ी उन्हें चिढ़ा रहे थे, लेकिन वैभव ने हिम्मत नहीं हारी और मैदान पर ही मुंहतोड़ जवाब दिया. साथ ही 95 गेंदों में शानदार 179 रन ठोक डाले. पहली गेंद से ही वैभव छाए रहे. बिल्कुल बेफिक्र होकर खेल रहे थे, वैभव यहां क्लीन हिटिंग कर रहे थे. वैभव को जब जब लय मिली, उन्होंने रनों की बौछार कर दी. वैभव की टाइमिंग इस दौरान कमाल की थी और पावर भी जबरदस्त. इसका नतीजा ये रहा कि यूएई के गेंदबाज पूरी तरह बैकफुट पर रहे.
वैभव ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा
बस फिर क्या, इसके बाद तो और जोरदार खेला. सिर्फ 56 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर दी. आखिर में उद्दीश सूरी ने उन्हें आउट किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. 171 रन बनाकर वैभव ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. युवा वनडे में अभी तक सिर्फ एक खिलाड़ी ही डबल सेंचुरी मार पाया है. वैभव उस क्लब में शामिल होने और सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी मारने वाले बनने के बहुत करीब पहुंच गए थे. सिर्फ 29 रन दूर थे, लेकिन एक गलत पैडल स्वीप खेलकर आउट हो गए. डबल सेंचुरी रह गई, पर जो किया वो भी कमाल का था.
वैभव का नाम सबसे पहले IPL 2025 में चमका था. संजू सैमसन चोटिल हो गए थे तो टीम ने इन्हें मौका दिया. पहली ही गेंद जो शार्दुल ठाकुर ने डाली, वैभव ने उसे सीधा स्टैंड के बाहर भेज दिया. वहीं से सबको पता चल गया था कि, ये लड़का कुछ खास है.

