वैभव सूर्यवंशी इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम के साथ अभी इंग्लैंड के दौरे पर है. उन्होंने यहां पर वनडे सीरीज में बल्ले से कमाल किया और रनों का अंबार लगाया. अब टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. इसमें पहली पारी में बल्ला नहीं चला लेकिन गेंद से जादू बिखेर दिया. वैभव सूर्यवंशी ने इसके जरिए रिकॉर्ड बना दिया. इंग्लैंड अंडर 19 की पहली पारी में तीसरे दिन नौ ओवर बॉलिंग की और दो विकेट लिए. सूर्यवंशी ने पहले कप्तान हमजा शेख को आउट किया फिर थॉमस रू को निपटाया. उन्होंने पहली बार यूथ टेस्ट में विकेट लिए.
वैभव सूर्यवंशी भारत की ओर से यूथ टेस्ट में सबसे कम उम्र में विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने छह साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. सूर्यवंशी ने 14 साल 107 दिन की उम्र में विकेट लिया. उनसे पहले यह कमाल का रिकॉर्ड मनीषी के नाम था जिन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट चटकाए थे. उनके शिकार में एक नाम मार्को यानसन का भी था जो अब साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर हैं.
मनीषी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 58 रन देकर पांच और दूसरी में 30 रन देकर दो शिकार किए थे. वैसे पुरुष क्रिकेट में सबसे कम उम्र में यूथ टेस्ट में विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के महमूद मलिक के नाम है जिन्होंने 1994 में 13 साल व 241 दिन की उम्र में विकेट लिया था.
सूर्यवंशी ने किसे बनाया अपना पहला शिकार
भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने सूर्यवंशी को छठे गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया. उन्होंने अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट लिया. इंग्लैंड अंडर 19 टीम के कप्तान हमजा को हेनिल पटेल के हाथों कैच कराया. इंग्लिश कप्तान 134 गेंद में 10 चौकों व एक छक्के से 84 रन बनाने के बाद आउट हुए.